Advertisement
बम की अफवाह बेअसर, 1.51 लाख भक्तों ने किया जलार्पण
देवघर: चौथी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. रविवार की रात बाबा मंदिर परिसर में बम होने की अफवाह का कोई असर नहीं दिख रहा है. बाबा मंदिर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. मंदिर को एटीएस की सुरक्षा घेरे में रखा गया है. अफवाह को दरकिनार कर […]
देवघर: चौथी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. रविवार की रात बाबा मंदिर परिसर में बम होने की अफवाह का कोई असर नहीं दिख रहा है. बाबा मंदिर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. मंदिर को एटीएस की सुरक्षा घेरे में रखा गया है. अफवाह को दरकिनार कर तीन लाख श्रद्धालु बाबाधाम पहुंच गये हैं और कतारबद्ध तरीके से जलार्पण कर रहे हैं. प्रशासन के मुताबिक बाबामंदिर में 1.51 लाख व बासुकिनाथ में 1.10 लाख श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया.
कांवरियों के सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ रहा है : वहीं रविवार की रात बाबा मंदिर परिसर के संस्कार भवन में बम मिलने की अफवाह पर प्रशासन चौकन्ना है. कांवरियों को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर की जांच से गुजरना पड़ रहा है. चाहे बाबा मंदिर हो या रूट लाइनिंग हो या मेला परिसर हो या क्यू, नेहरू पार्क सभी जगह सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.
घरों से निकलकर लोगों ने की सेवा : सोमवारी की अप्रत्याशित भीड़ के आतिथ्य को देवघर के घर घर से लोग बाहर निकल कर कांवरियों की सेवा में लगे रहे. कोई पानी पिला रहा था, कोई शरबत पिला रहा था, तो कोई फल का वितरण कर रहा था. अतिथि देवो भवः का जो संदेश है उसे देवघरवासी साकार कर रहे हैं.
सोमवार की भीड़ शांतिपूर्ण तरीके से जलार्पण करती रही. दोपहर तक उमस भरी गर्मी थी, लेकिन दोपहर के बाद रिमझिम बारिश से कतार में खड़े कांवरियों को काफी राहत मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement