18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में नयी व्यवस्था जल्द, सितंबर में शुरू होगा नया एटीसी भवन

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) का नया भवन बन कर लगभग तैयार हो चुका है. एयरपोर्ट के अधिकारियों की मानें, तो भवन का निर्माण कार्य 95 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. फॉल सीलिंग और अंदर की साज-सज्जा का कुछ काम बचा हुआ है. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि डीजीसीए […]

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) का नया भवन बन कर लगभग तैयार हो चुका है. एयरपोर्ट के अधिकारियों की मानें, तो भवन का निर्माण कार्य 95 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. फॉल सीलिंग और अंदर की साज-सज्जा का कुछ काम बचा हुआ है.

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि डीजीसीए की टीम इसी माह एटीसी बिल्डिंग का निरीक्षण कर चुकी है. टीम ने जल्द से जल्द इस बिल्डिंग से संचालन कार्य शुरू करने का निर्देश दिया था. हालांकि, अभी उदघाटन की तिथि की घोषित नहीं की गयी है. लेकिन उम्मीद है इस भवन का उदघाटन सितंबर के अंतिम सप्ताह में हो जायेगा.
निर्माण में देरी होने पर नयी कंपनी काे दिया काम
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि फिलवक्त जिस एटीसी बिल्डिंग से कार्य हो रहा है, उसकी लंबाई मात्र 16-17 मीटर है. इससे एयरपोर्ट का पूरा ऑपरेशन एरिया दिखायी नहीं देता. इस परेशानी को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने नयी एटीसी बिल्डिंग बनाने का निर्णय लिया था. नयी एटीसी बिल्डिंग का कार्य दिसंबर 2014 तक पूरा होना था, लेकिन बिल्डिंग बनाने वाली जमदेशपुर की कंपनी पोटो बिल्डर ने तय समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं किया. इसके बाद दूसरी कंपनी को कार्यादेश दिया गया.

अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा की ओर बढ़ाया कदम
नयी एटीसी बिल्डिंग बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के अंदर फायर स्टेशन के पीछे बनायी गयी है. भविष्य में अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा के शुरू होने पर इस भवन की उपयोगिता बढ़ जायेगी. यह बिल्डिंग आठ मंजिला होगी, जिसकी ऊंचाई करीब 35 मीटर है. ग्राउंड फ्लोर, पहले और दूसरे फ्लोर में ऑफिस होंगे. तीसरे, चौथे और पांचवें फ्लोर पर मौसम विभाग का आॅफिस, पायलटों के लिए सभागार और संचार व्यवस्था का कक्ष होगा. यह पूरी तरह से अत्याधुनिक और वातानुकूलित होगा. सातवें और आठवें तल में कंट्रोल रूम रहेगा. नयी एटीसी बिल्डिंग के शुरू होने के बाद पुरानी एटीसी बिल्डिंग काे ऑफिस में तब्दील कर दिया जायेगा. यहां सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सीआइएसएफ के लिए ऑफिस और एयरपोर्ट के बिजली विभाग का कार्यालय होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें