रांची: मुख्य सचिव और डीसी के आदेश पर नरकोपी पुलिस ने इलाके में दो समुदाय के बीच विधि-व्यवस्था और इलाके की संवेदनशीलता के संबंध में रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट में मसियातू और चान्हो को संवेदनशील बताया गया है. थाना प्रभारी राकेश कुमार ने रिपोर्ट में लिखा है कि मसियातू के समीप नकटी देवी का […]
रांची: मुख्य सचिव और डीसी के आदेश पर नरकोपी पुलिस ने इलाके में दो समुदाय के बीच विधि-व्यवस्था और इलाके की संवेदनशीलता के संबंध में रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट में मसियातू और चान्हो को संवेदनशील बताया गया है. थाना प्रभारी राकेश कुमार ने रिपोर्ट में लिखा है कि मसियातू के समीप नकटी देवी का मंदिर है. यह मंदिर हिंदुओं की आस्था से जुड़ा है.
इस मंदिर के आस-पास दूसरे समुदाय के लोग चोरी-छिपे अवैध ढंग से पत्थर का उत्खनन करते हैं, जिस कारण स्थानीय हिंदू समुदाय के लोग आक्रोशित हैं. थाना प्रभारी ने रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि चान्हो में गोवंशीय पशुओं की अवैध मांस की बिक्री होती है, जिस कारण भी प्रखंड के गांव धार्मिक दृष्टिकोण से संवेदनशील हैं.
थाना प्रभारी ने पांच वैसे लोगों को चिह्नित किया है, जो गोवंशीय पशुओं के अवैध मांस की बिक्री में शामिल हैं. इसके अलावा रिपोर्ट में कुछ पुराने केस का भी उल्लेख है, जिनमें पुलिस के स्तर से कार्रवाई भी गयी है. रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख है कि वर्तमान में गोवंशीय पशुओं के अवैध मांस की बिक्री पूर्ण रूप से बंद है, लेकिन मामले में संदिग्ध की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. मामले में कुछ लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई का भी निर्णय लिया गया है. संबंधित लोगों को नोटिस भी पुलिस के स्तर से भेजा गया है.
धार्मिक उन्माद फैलाने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार
पुलिस ने वैसे संदिग्ध व्यक्तियों की सूची भी तैयार की है, जो धार्मिक उन्माद पैदा कर सकते हैं. सूची में 13 लोगों का नाम शामिल है, जो शम्सुद्दीन अंसारी, अरुण कुमार सिंह, कुद्दुस अंसारी, वाहिद अंसारी, मो मुस्ताक, माजिद अंसारी, बिगु अंसारी, लतीफ अंसारी, शमीम अंसारी, शहादत अंसारी, पिंटू अंसारी, शमीम अंसारी और रबुल अंसारी हैं.