सेंटर के नये भवन में थ्री फेज बिजली कनेक्शन भी नहीं है. इससे विभिन्न मेडिकल उपकरणों का संचालन नहीं हो सकता. बिजली के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था (बैकअप) भी नहीं है. यही नहीं, चिकित्सकों व प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों के लिए फर्नीचर भी उपलब्ध नहीं हैं. सदर अस्पताल हजारीबाग के सूत्रों के मुताबिक विभागीय अधिकारियों ने सेंटर का निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है, पर अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है.
Advertisement
वार्ड में टॉयलेट-बाथरूम नहीं , हजारीबाग ट्रॉमा सेंटर संचालन के लायक नहीं, कई कमियां
रांची : राज्य में ट्रॉमा सेंटर की हालत बदतर है. एक तो सभी ट्रॉमा सेंटर बने नहीं हैं. जो बने हैं, उनका संचालन नहीं हो रहा है. नगर ऊंटारी का ट्रॉमा सेंटर बन कर तीन वर्षों से बेकार है. अब हजारीबाग सदर अस्पताल में बने ट्रॉमा सेंटर का संचालन मुश्किल बताया जा रहा है. दरअसल […]
रांची : राज्य में ट्रॉमा सेंटर की हालत बदतर है. एक तो सभी ट्रॉमा सेंटर बने नहीं हैं. जो बने हैं, उनका संचालन नहीं हो रहा है. नगर ऊंटारी का ट्रॉमा सेंटर बन कर तीन वर्षों से बेकार है. अब हजारीबाग सदर अस्पताल में बने ट्रॉमा सेंटर का संचालन मुश्किल बताया जा रहा है. दरअसल ट्रॉमा सेंटर में कई कमियां हैं. यहां जो वार्ड बने हैं, उसमें टॉयलेट-बाथरूम नहीं हैं. यानी इलाजरत मरीज को इसके लिए वार्ड से बाहर निकलना होगा. सेंटर के संचालन के लिए 54 लाख की मशीन खरीदी गयी, पर एक्स-रे मशीन की खरीद नहीं हुई है.
घोटाला हुआ, पर कार्रवाई नहीं
ट्रॉमा सेंटर हजारीबाग के शुरू होने से पहले ही करीब 27 लाख रुपये की लूट की खबर प्रभात खबर में 18 जुलाई को छपी है. हजारीबाग के तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ धर्मवीर ने यह गड़बड़ी की थी. करीब 14.98 लाख के फर्नीचर गायब हैं. वहीं 52.56 लाख रुपये के मेडिकल उपकरणों व फर्नीचर की खरीद बगैर किसी निविदा प्रकाशन के की गयी है. अपर बाजार, रांची के मैकी रोड स्थित एक फर्जी फर्म एआर इंटरप्राइजेज से फर्जी बिल के आधार पर यह खरीद हुई है. पर विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. गौरतलब है कि ट्रॉमा सेंटर के निर्माण व इसके संचालन के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2006 में ही डेढ़ करोड़ रुपये दिये थे. इसमें से 77.90 लाख सिविल वर्क के लिए, 59.35 लाख रुपये उपकरणों व फर्नीचर के लिए तथा शेष अन्य कार्यों के लिए मिले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement