घायलों का इलाज कटहल मोड़ स्थित रिंची अस्पताल में किया गया. अन्य 10-12 लोगों को भी चोट लगी थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छोड़ दिया गया. घटना दोपहर करीब पौने तीन बजे की है. दलादिली चौक के पास चौराहे पर रातू की ओर से आ रहे ट्रक (जेएच01बीजे-7940) की सामने से नामकुम से आ रहे एक अन्य ट्रक (यूपी81एसी-7268) से सीधी टक्कर हो गयी. जैसे ही दोनों ट्रक टकराये, उसी दौरान रांची के आइटीआइ बस स्टैंड से खुल कर केरेडारी जा रही सिंह वाहिनी बस भी वहां पहुंच गयी.
अचानक सामने हुई दुर्घटना से चालक बस को नियंत्रित नहीं कर सका और बस दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों से जा टकरायी. दुर्घटना के बाद एक ट्रक पलट गया, वहीं दूसरे ट्रक व बस का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के समय दलादिली चौक पर सप्ताहिक बाजार लगा था. बाजार में भीड़ थी. टक्कर के बाद एक ट्रक पलट कर भीड़ की ओर जा रहा था, लेकिन सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी से टकरा कर वह आगे नहीं बढ़ सका. अन्यथा ट्रक की चपेट मेें बाजार में बैठे कई दुकानदार व ग्रामीण भी आ जाते.
घायलों में बस का चालक उमेश कुमार और बस पर सवार केरेडारी के बाले देवरी गांव निवासी सत्यभामा देवी (49 वर्ष), उनके पति भरत लाल, केरेडारी की नजमा खातून व उनके पति मैनाउल अंसारी, रांची के तुलसी कुमार, डकरा (खलारी) की अनामिका मुरमू व इपीन मुरमू, खलारी की श्वेता पांडेय समेत कुछ अन्य के घायल होने की सूचना है. नगड़ी पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना लायी है.