17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#jharkhand- राजधानी रांची में महंगे होंगे जमीन और फ्लैट

रांची: इस बार शहरी क्षेत्र में जमीन व फ्लैट में 10 से 15 प्रतिशत बढ़ोतरी होगी. वहीं, शहरी इलाकों से सटे ग्रामीण इलाकों में जमीन की कीमत 10 फीसदी तक बढ़ाये जायेंगे. नयी व्यवस्था के तहत इस वर्ष ग्रामीण इलाकों में जमीन की दर नहीं बढ़ायी जायेंगी. क्योंकि, ग्रामीण इलाकों में पिछले वर्ष ही जमीन […]

रांची: इस बार शहरी क्षेत्र में जमीन व फ्लैट में 10 से 15 प्रतिशत बढ़ोतरी होगी. वहीं, शहरी इलाकों से सटे ग्रामीण इलाकों में जमीन की कीमत 10 फीसदी तक बढ़ाये जायेंगे. नयी व्यवस्था के तहत इस वर्ष ग्रामीण इलाकों में जमीन की दर नहीं बढ़ायी जायेंगी. क्योंकि, ग्रामीण इलाकों में पिछले वर्ष ही जमीन की दर बढ़ायी गयी थी. वहीं, एदलहातू, मोरहाबादी, हरिहर सिंह रोड, बरियातू, बूटी मोड़, अरगोड़ा के अलावा शहर से सटे अनगड़ा में जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है. उपायुक्त मनोज कुमार ने जमीन व फ्लैट के सरकारी दर में बढ़ोतरी संबंधी प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है. बताया जाता है कि शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में जमीन की दरें बढ़ गयी हैं.
निबंधन शुल्क तीन प्रतिशत होगा : जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ निबंधन शुल्क में भी 3 प्रतिशत की वृद्धि हो जायेगी. अगर किसी जमीन की कीमत पांच लाख रुपये है, तो पहले उसमें निबंधन शुल्क के तौर पर 15 हजार रुपये लिए जाते थे लेकिन, इसी कीमतवाली जमीन पर 16500 रुपये लगेंगे. यानी, निबंधन शुल्क 1500 रुपये अधिक देने होंगे.
स्टांप शुल्क 4 प्रतिशत होगा : इधर, जमीन रजिस्ट्री के समय अब 4 प्रतिशत स्टांप शुल्क लिया जायेगा. अगर किसी जमीन की कीमत पांच लाख रुपये है, तो उसमें अब तक निबंधन शुल्क के तौर पर 20 हजार रुपये देने पड़ते थे. जमीन की कीमत 10 प्रतिशत बढ़ जाने पर जमीन रजिस्ट्री के वक्त 22 हजार रुपये लगेंगे. यानी, 2000 रुपये अतिरिक्त स्टांप शुल्क लगेंगे.
वार्ड नंबर, जिनकी जमीनों शहरी शहरी शहरी शहरी
की दरें बढ़ाने का फैसला किया है रिहायशी मुख्य कॉमर्शियल कॉमर्शियल
जिला प्रशासन ने इलाके सड़कें अंदरूनी मुख्य सड़क
वार्ड नंबर 1-कांके रोड इलाका 354650 425580 709300 851159
वार्ड नंबर 2-मोरहाबादी व एदलहातू इलाका 270546 324655 541092 649310
वार्ड नंबर 3-मोरहाबादी 253205 303845 506407 607691
वार्ड नंबर 4-हरिहर सिंह रोड व बरियातू क्षेत्र 263471 316165 526942 632331
वार्ड नंबर 5-बूटी मोड़ इलाका 274531 329437 549962 658874
वार्ड नंबर 6-चेशायर होम रोड व बरियातू रोड 225203 270244 450406 540487
वार्ड नंबर 7-बांधगाड़ी का इलाका 162325 194790 324651 389580
वार्ड नंबर 8- हैदर अली रोड 203763 244516 407526 489030
वार्ड नंबर 9-बैंक काॅलोनी व रिम्स रोड का इलाका 244780 293735 489558 587470

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें