17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्ड स्टोरेज बनानेवाली कंपनी पर केस

रांची: बोड़ेया में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करने वाली कंपनी एयर टेक कुलिंग प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. यह कंपनी फरीदाबाद की है. विभागीय सचिव के निर्देश के बाद वेजफेड के प्रबंध निदेशक ने कांके थाना में प्राथमिकी करायी है. श्री सिंह ने प्राथमिकी में लिखा है कि तकनीकी पर्यवेक्षण […]

रांची: बोड़ेया में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करने वाली कंपनी एयर टेक कुलिंग प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. यह कंपनी फरीदाबाद की है. विभागीय सचिव के निर्देश के बाद वेजफेड के प्रबंध निदेशक ने कांके थाना में प्राथमिकी करायी है. श्री सिंह ने प्राथमिकी में लिखा है कि तकनीकी पर्यवेक्षण का काम कनीय अभियंता जावेद इकबाल, प्रभारी कार्यपालक अभियंता नंदन शाह व कार्यपालक अभियंता रामजी बरई ने किया था.

सलाहकार प्राइम एग्रो थे. जिस दौरान यह काम पूरा किया गया है, उस दौरान रत्नेश चतुर्वेदी, अनिल कुमार सिन्हा और इरफान उज्जैर वेजफेड के एमडी थे. श्री सिंह ने कांके के थाना प्रभारी से पूरे मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

निर्माण करने वाली कंपनी को काली सूची में डाला : वेजफेड के प्रबंध निदेशक जयदेव सिंह ने विभागीय सचिव के आदेश के बाद एयरटेक इंजीनियरिंग और एयरटेक कुलिंग प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड को काली सूची में भी डाल दिया है. मालूम हो कि कांके के बोड़ेया में 2600 एमटी का कोल्ड स्टोरेज बनाया गया था. यह 27 जुलाई को धंस गया. यहां करीब 2400 एमटी अनाज पड़ा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें