देवघर: श्रावणी मेला के 19वें दिन नाग पंचमी पर बाबा बैद्यनाथ धाम व बासुकिनाथ धाम में कांवरियों का तांता लगा रहा. नाग पंचमी पर बाबा बैद्यनाथ पर 84,716 व बासुकिनाथ में 71 हजार कांवरियों ने बाबा का जलाभिषेक किया. ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन बाबा भोले पर जलाभिषेक करने से विशेष कृपा मिलती है. इधर, नागपंचमी में सुल्तानगंज से 1,12, 334 कांवरियों ने जल उठाया. इसमें 79, 208, पुरुष, 33126 महिला कांवरिया व 1806 डाक बम शामिल हैं.
नागपंचमी को लेकर गुरुवार रात से ही देवघर में श्रद्धालुओं की कतार लंबी होने लगी थी. इस दौरान कतार बरमसिया चौक तक पहुंच गयी थी, जबकि सुबह 3:45 बजे तक कतार पांच किमी दूर नंदन पहाड़ तक पहुंच गयी.
साथ ही बाह्य अरघा से जलार्पण करनेवाले श्रद्धालुओं की कतार नाथबाड़ी तक पहुंच गयी थी. सुबह चार बजे से जलार्पण शुरू हुआ. शुक्रवार को विशेष तिथि होने के कारण कांवरियों के साथ-साथ काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक किया. भक्तों ने बाबा मंदिर, पार्वती मंदिर, नर्मेदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान रात से ही दंडाधिकारी व सुरक्षाकर्मियों को मंदिर से लेकर रुट लाइनिंग में तैनात थे. शुक्रवार को धूप के कारण भक्तों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई, लेकिन उनकी रफ्तार में कमी नहीं आयी. तेजी से जलार्पण के कारण शाम तक कतार नेहरु पार्क पंडाल तक सिमट गयी.