Advertisement
रांची पॉलिटेक्निक कॉलेज को महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करें : रघुवर दास
सीएम ने कॉलेज की चहारदीवारी निर्माण कार्य शीघ्र कराने का दिया निर्देश रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रांची पॉलिटेक्निक कॉलेज को उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकास करें. इसकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर कायम हो. इसके लिए इसका जीर्णोद्धार किया जाये. पहले चरण में रांची पॉलिटेक्निक […]
सीएम ने कॉलेज की चहारदीवारी निर्माण कार्य शीघ्र कराने का दिया निर्देश
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रांची पॉलिटेक्निक कॉलेज को उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकास करें. इसकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर कायम हो. इसके लिए इसका जीर्णोद्धार किया जाये. पहले चरण में रांची पॉलिटेक्निक कॉलेज की चहारदीवारी का निर्माण अविलंब शुरू करें. श्री दास ने उक्त बातें गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के पूर्व दिशा में अतिक्रमित भूमि के एक हिस्से पर उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 444 परिवारों को जुडको द्वारा निर्मित होने वाले भवनों में पुनर्वासित कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि परिसर में अस्थायी तौर पर रह रहे 50-60 परिवारों को अगले दो दिनों में पश्चिम की ओर शिफ्ट करें. इसके बाद पूरे परिसर की चहारदीवारी बनाने का कार्य शुरू करें. रांची के उपायुक्त इस कार्य को तत्परता से करायें. वहीं भवन निर्माण सचिव इसकी लगातार मॉनिटरिंग करें.
बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार, भवन निर्माण सचिव केके सोन, आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर डीसी मिश्रा, उपायुक्त रांची मनोज कुमार, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी शांतनु अग्रहरि आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement