Advertisement
25 वर्षों से उद्योग विस्तार अधिकारियों को प्रोन्नति नहीं
रांची : उद्योग विभाग के उद्योग विस्तार पदाधिकारी पिछले 25 वर्ष से एक ही पद पर काम कर रहे हैं, लेकिन आजतक उन्हें प्रोन्नति नहीं मिली है. कई लोग तो इसी पद पर ज्वाइन करके इसी पद पर रिटायर भी हो गये. इस समय उद्योग विभाग में 40 उद्योग विस्तार पदाधिकारी हैं. प्रोन्नति देने का […]
रांची : उद्योग विभाग के उद्योग विस्तार पदाधिकारी पिछले 25 वर्ष से एक ही पद पर काम कर रहे हैं, लेकिन आजतक उन्हें प्रोन्नति नहीं मिली है. कई लोग तो इसी पद पर ज्वाइन करके इसी पद पर रिटायर भी हो गये. इस समय उद्योग विभाग में 40 उद्योग विस्तार पदाधिकारी हैं. प्रोन्नति देने का आग्रह करते हुए झारखंड राज्य अवर उद्योग क्षेत्रीय पदाधिकारी संघ ने विकास आयुक्त सह राजस्व पर्षद के सदस्य अमित खरे को एक ज्ञापन भी सौंपा है.
ज्ञापन में लिखा गया है कि विभाग में उद्योग विस्तार पदाधिकारी पद पर नियुक्ति वर्ष 1989 एवं 1992 में हुई थी. तब से वे एक ही पद पर कार्यरत हैं. जबकि दूसरी ओर बिहार में इनके साथ ही नियुक्त उद्योग विस्तार पदाधिकारी प्रोन्नत होकर महाप्रबंधक तथा उपनिदेशक बन चुके हैं. विभाग में इस समय सहायक निदेशक व परियोजना प्रबंधक के 59 पद रिक्त हैं.
यानी इन पदों पर लगभग 30 लोगों को प्रोन्नति दी जा सकती है. इसके बावजूद विभाग द्वारा प्रोन्नति नहीं दी जा रही है. संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रोन्नति न मिलने से सभी पदाधिकारी हतोत्साहित हैं. अवसाद एवं क्षोभ के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. विकास आयुक्त से अविलंब हस्तक्षेप करते हुए प्रोन्नति दिलाने का आग्रह किया गया है.
नहीं भेजी लिस्ट
गौरतलब है कि विकास आयुक्त ने सभी विभागों को 13 जून को ही पत्र भेजकर विभागों में लंबित प्रोन्नति के मामलों की सूची बनाकर 30 जून 2017 तक भेजने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद उद्योग विभाग द्वारा इन पदाधिकारियों की लिस्ट नहीं भेजी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement