रांची : बीएसएनएल के अधिकारी और कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त मोरचा के बैनर तले गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. बीएसएनएल के विभिन्न कार्यालयों के सामने वे पूरे दिन बैठे रहे. हड़ताल के कारण कई काम प्रभावित हुए. बिल कलेक्शन, नया कनेक्शन, फॉल्ट रिपेयर का काम काफी प्रभावित रहा.
संयोजक नरेश लाल ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जुमार पुल के पास स्थित बीएसएनएल कार्यालय, शहीद चौक और लेक रोड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के सामने प्रदर्शन किया. हमारी मांगों में एक जनवरी 2017 से वेतन और पेंशन संशोधन, बीएसएनएल में नियुक्त कर्मियों को सेवानिवृत्ति लाभ देना आदि शामिल हैं.
धरना और हड़ताल भी
श्री लाल ने कहा कि इसके पूर्व भी संयुक्त मोरचा ने 20 जून को एक दिवसीय धरना और 13 जुलाई को एक दिवसीय भूख हड़ताल की थी. हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. हड़ताल में संचार निगम एक्जिक्यूटिव एसोसिएशन, ऑल इंडिया ग्रेजुएट इंजीनियर एंड ऑफिसर्स एसोसिएशन, बीएसएनएल मजदूर संघ, फेडरेशन ऑफ नेशनल टेलीकॉम ऑर्गेनाइजेशन के अधिकारी भी शामिल रहे.