30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल दारोगा ने कंटेनर के चालक को पीटा

नामकुम: नामकुम के सिदरौल में मोबाइल दारोगा ने कंटेनर के चालक छोटू खान के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. डंडे से पिटाई किये जाने से चालक को चोट आयी है. छोटू खान ने इसे लेकर नामकुम थाने में लिखित शिकायत की है. नामकुम पुलिस मामले की जांच कर रही है. चालक के मुताबिक मोबाइल दारोगा […]

नामकुम: नामकुम के सिदरौल में मोबाइल दारोगा ने कंटेनर के चालक छोटू खान के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. डंडे से पिटाई किये जाने से चालक को चोट आयी है.

छोटू खान ने इसे लेकर नामकुम थाने में लिखित शिकायत की है. नामकुम पुलिस मामले की जांच कर रही है. चालक के मुताबिक मोबाइल दारोगा के साथ सिविल ड्रेस में मौजूद चार-पांच लोगों ने भी उसके साथ मारपीट की है. मारपीट के बाद ड्राइविंग सीट के पीछे रखे कागजात और 17 हजार रुपये नकद भी ले गये. दारोगा व अन्य लोग सूमो (जेएच-11एफ-2577) पर सवार थे.

सिदरौल के पास सूमो ने ओवरटेक कर कंटेनर (एचआर-55एम-4849) को रोका था. इधर, नामकुम थाना में एक अन्य कंटेनर (यूपी-14डीटी-7172) के चालक राम सिंह ने बताया कि वह दो दिन पहले पंजाब से आया था. उसके कंटेनर को ऊंचा बता कर उसकी गाड़ी से संबंधित फाइल मोबाइल दारोगा ने रख ली है. इस कारण खाली गाड़ी सिदरौल में ही खड़ी है. शाम में ट्रक ड्राइवर ने अपनी शिकायत वापस ले ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें