पंचायत सचिवालय में कंप्यूटर अॉपरेटरों व रोजगार सेवकों को भेज कर रिक्तियां भरने का भी निर्देश दिया, ताकि ई-ऑफिस, डीबीटी एवं बैंक खाता को आधार से मैपिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य सुचारु रूप से संचालित किये जा सकें. उपायुक्त ने प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीडीएसए) के तहत ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए भी कहा ताकि इस योजना के तहत जिले में 50,000 ग्रामीणों को साक्षर बनाने का लक्ष्य पूरा किया जा सके. बैठक में डीडीसी, बीडीअो, एनआइसी के प्रतिनिधि एवं एजुकेशन कंसलटेंट के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Advertisement
डीसी ने बीडीअो के साथ की बैठक, कहा बंद करें संतोषजनक कार्य नहीं करनेवाले प्रज्ञा केंद्र
रांची: रांची के उपायुक्त मनोज कुमार ने संतोषजनक कार्य नहीं करनेवाले प्रज्ञा केंद्र का आवंटन रद्द करने की अनुशंसा एनआइसी से करने का आदेश दिया है. साथ ही सभी बीडीअो को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने ब्लॉक के प्रज्ञा केंद्रों की जांच करें व केंद्र पर प्रत्येक कार्य के रेट चार्ट लगवाने का कार्य […]
रांची: रांची के उपायुक्त मनोज कुमार ने संतोषजनक कार्य नहीं करनेवाले प्रज्ञा केंद्र का आवंटन रद्द करने की अनुशंसा एनआइसी से करने का आदेश दिया है. साथ ही सभी बीडीअो को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने ब्लॉक के प्रज्ञा केंद्रों की जांच करें व केंद्र पर प्रत्येक कार्य के रेट चार्ट लगवाने का कार्य सुनिश्चित करायें. श्री कुमार सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में सभी बीडीअो के साथ योजनाअों की समीक्षा कर रहे थे.
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया है कि जिन पंचायत सचिवालय में प्रज्ञा केंद्र की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है, उसकी सूची जिला को अविलंब उपलब्ध करायें. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने बीडीअो को ब्लॉक में इंटरनेट सेवा दुरुस्त कराने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement