श्री सिंह झारखंड में संगठन को मजबूत करने को लेकर जिलों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 10 जिलों का दौरा किया है. इसमें धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज व पाकुड़ शामिल हैं. अगले माह वे गुमला, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा व लातेहार जिले का दौरा कर लोगों को जोड़ने का काम करेंगे. श्री सिंह ने कहा कि झारखंड में जदयू का संगठन कमजोर पड़ गया है. यही वजह है कि यहां पर दो-दो प्रभारी लगाये गये हैं. जिलों में संगठन को खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है.
Advertisement
समय आने पर होगी तेजस्वी पर कार्रवाई
रांची: प्रदेश जदयू के सह प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि बिहार में जदयू गठबंधन धर्म का पालन कर रहा है. तेजस्वी यादव को पार्टी की ओर से पक्ष रखने का मौका दिया गया है. समय आने पर उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी. श्री सिंह सोमवार को प्रदेश जदयू कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर […]
रांची: प्रदेश जदयू के सह प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि बिहार में जदयू गठबंधन धर्म का पालन कर रहा है. तेजस्वी यादव को पार्टी की ओर से पक्ष रखने का मौका दिया गया है. समय आने पर उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी. श्री सिंह सोमवार को प्रदेश जदयू कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
श्री सिंह झारखंड में संगठन को मजबूत करने को लेकर जिलों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 10 जिलों का दौरा किया है. इसमें धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज व पाकुड़ शामिल हैं. अगले माह वे गुमला, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा व लातेहार जिले का दौरा कर लोगों को जोड़ने का काम करेंगे. श्री सिंह ने कहा कि झारखंड में जदयू का संगठन कमजोर पड़ गया है. यही वजह है कि यहां पर दो-दो प्रभारी लगाये गये हैं. जिलों में संगठन को खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है.
नौ अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना
सह प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि झारखंड में किसानों द्वारा किये जा रहे आत्महत्या व बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर नौ अगस्त को सभी जिला मुख्यालय पर जदयू की ओर से धरना दिया जायेगा. राजधानी रांची में बिरसा चौक पर धरना दिया जायेगा. इससे पहले श्री सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्देश दिया.
पहले अपने गिरेबां में झांकें रघुवर : राजद
प्रदेश राजद ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के उस बयान की निंदा की है, जिसमें कहा गया है कि गरीबों की आह खा जायेगी लालू परिवार को. प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि अालोचना करने से पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. दुनिया जानती है कि लालू प्रसाद दबे-कुचले व गरीबों के नेता हैं. रघुवर सरकार दिल्ली के इशारे पर सिर्फ कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास को झारखंड की चिंता करनी चाहिए. यहां पर लगातार किसान आत्महत्या कर रहे हैं. कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है. लगातार हत्या व चोरी की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे वायदे करने में माहिर है. राजद की ओर से 27 अगस्त को बुलायी गयी रैली से भाजपा नेता घबरा गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement