18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय सरना समिति का सरना सम्मेलन कल, तैयारी पूरी

रांची : केंद्रीय सरना समिति द्वारा 25 जुलाई को आयोजित सरना सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ इसमें धर्म कोड लागू करने, पूरे देश में धर्मांतरण निषेध बिल लागू करने, धर्मांतरण करनेवाले आदिवासियों को अनुसूचित जनजाति के लाभ से अलग रखने, सरना, मसना, डाली कटारी, पहनाई, जतरा स्थल व आस्था के अन्य केंद्रों […]

रांची : केंद्रीय सरना समिति द्वारा 25 जुलाई को आयोजित सरना सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ इसमें धर्म कोड लागू करने, पूरे देश में धर्मांतरण निषेध बिल लागू करने, धर्मांतरण करनेवाले आदिवासियों को अनुसूचित जनजाति के लाभ से अलग रखने, सरना, मसना, डाली कटारी, पहनाई, जतरा स्थल व आस्था के अन्य केंद्रों के चिह्नितीकरण, उनकी घेराबंदी, आदिवासी महिला के गैर आदिवासी पुरुष से विवाह करने पर संतान को अजजा अधिकार से वंचित रखने और माध्यमिक व उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में आदिवासी वीरों व स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी को शामिल करने की मांग की जायेगी़
संरक्षक सुनील फकीरा कच्छप ने बताया कि सम्मेलन सेलिब्रेशन हॉल करमटोली में सुबह 10 बजे शुरू होगा़ इसमें रांची, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो व खूंटी जिला के अलावा असम, पश्चिम बंगाल, अंडमान व अन्य प्रदेशों के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे़ इस विषय पर सरना टोली हातमा के सामुदायिक भवन में हुई बैठक में फूलचंद तिर्की, बबलू मुंडा, डबलू मुंडा, जगलाल पाहन, नरेश पाहन, विश्वास उरांव, शोभा कच्छप व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें