रांची: झारखंड छात्र मोरचा ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दारोगा बहाली में उम्र सीमा में कटाैती करने के निर्णय का विरोध किया है. मोरचा के अध्यक्ष अमित महतो ने कहा कि पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) नियुक्ति में उम्र सीमा घटाने का पूरे राज्य में विरोध किया जायेगा. श्री महतो ने कहा कि 26 जुलाई को जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जायेगा.
27 जुलाई को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्तों को ज्ञापन साैंपा जायेगा.उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 26 वर्ष, पिछड़ी व अत्यंत पिछड़े वर्ग के लिए 28 वर्ष व अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष रखा है. यह परीक्षा स्नातक स्तरीय है.
10 वर्षों के बाद नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. सरकार को उम्र सीमा घटाने के बदले बढ़ाना चाहिए. इस मामले को विधानसभा सत्र में उठाने की घोषणा की गयी.