पतरातू-हटिया लाइन में खराबी आ जाने से यह परेशानी पैदा हुई. कांके ग्रिड से बिजली लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री आवास सहित अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर रात सवा नौ बजे बिजली की आपूर्ति शुरू की गयी. अन्य इलाकों में साढ़े नौ बजे के बाद बिजली की आपूर्ति सामान्य हुई. अोरमांझी, बूटी मोड़ सहित अन्य बड़े इलाके में शुक्रवार को उपभोक्ताओं ने कई बार बिजली आने-जाने की शिकायत की. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को आयी खराबी को दूर करने के कारण कई बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बिजली गुल थी. अोरमांझी में तीन जगहों पर खराब पड़े ट्रांसफॉरमर को भी शुक्रवार को नहीं बदला जा सका.
गुरुवार को इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से तीन ट्रांसफॉरमर खराब हो गये हैं. उक्त इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है. अरगोड़ा, हरमू व सेवा सदन सब-स्टेशन के उपभोक्ताओं को दिन के 12 से दो बजे तक बाधित बिजली मिली. इस अवधि में पोल गाड़ने का काम किया जा रहा था. उधर रांची के कई इलाकों में दिन में स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण उपभोक्ताओं को थोड़ी देर बिजली नहीं मिली. कांके के अरसंडे, बोड़ेया सहित अन्य इलाके में उपभोक्ताअों ने बाधित बिजली मिलने की शिकायत की.