रांचीः श्री महावीर मंडल रांची की आमसभा रविवार संपन्न हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष उदय शंकर ओझा ने की. आम सभा में वर्ष 13-14 के आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा जिन सदस्यों का सदस्यता शुल्क बकाया है वे शीघ्र बकाया सदस्यता शुल्क देकर नवीनीकरण करवा लें, ताकि उन्हें वोट करने की अनुमति मिल सके .
श्री ओझा ने कहा कि पिछले चार वर्षो के दौरान सभी सदस्यों का सहयोग मिला. श्री ओझा, राजा सेन गुप्ता सहित अन्य ने 13-14 की कमेटी को भंग कर दिया. वहीं वरीष्ठ सदस्य गंगा प्रसाद यादव का नाम सभा की अध्यक्षता के लिए पारित किया गया, जिसे सदस्यों ने पारित कर दिया. श्री यादव ने वर्ष 14-15 के लिए समिति का गठन किया.
इसमें मुख्य चुनाव पदाधिकारी उदय शंकर ओझा, गंगा प्रसाद यादव व हीरालाल साहू चुनाव पर्यवेक्षक, विंदुल वर्मा, रोशन अग्रवाल, ज्योति कुमार सिन्हा, रंजन कुमार, विष्णुदेव प्रसाद लीलू को चुनाव अधिकारी बनाया गया. उन्होंने चुनाव अधिकारी को निर्देश दिया कि शीघ्र चुनाव करायी जाये. संभवत गुरुवार को चुनाव होगा और इसी दिन परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे.