रांची / हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय में संविदा(कांट्रैक्ट) पर 232 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति होगी. नियुक्ति प्रक्रिया अगस्त के प्रथम सप्ताह में पूरी कर ली जायेगी. कुलपति प्रो रमेश शरण ने बताया कि पूर्व में लगभग 200 प्रध्यापक संविदा पर कार्य कर रहे थे. नयी नियुक्ति में इन प्राध्यापकों को प्राथमिकता मिलेगी. इन प्राध्यापकों ने […]
रांची / हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय में संविदा(कांट्रैक्ट) पर 232 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति होगी. नियुक्ति प्रक्रिया अगस्त के प्रथम सप्ताह में पूरी कर ली जायेगी. कुलपति प्रो रमेश शरण ने बताया कि पूर्व में लगभग 200 प्रध्यापक संविदा पर कार्य कर रहे थे. नयी नियुक्ति में इन प्राध्यापकों को प्राथमिकता मिलेगी. इन प्राध्यापकों ने कॉलेजों व विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाने में बेहतर काम किया है.
कॉलेज में पढ़ाई बाधित न हो, इसलिए अगस्त के प्रथम सप्ताह में संविदा सहायक प्राध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. पूर्व के कुलपति ने जो विज्ञापन संविदा प्राध्यापक नियुक्ति का निकाला है, उस पर कार्य शीघ्र होगा. नियुक्ति में आवेदक के अर्हता की पारदर्शी तरीके से जांच होगी. जो नियम परिनियम को पूरा करेंगे, उसे नियुक्त किया जायेगा. पूर्व कुलपति प्रो डॉ गुरदीप सिंह ने 16 अप्रैल को नियुक्ति संबंधी विज्ञापन निकाल कर 22 अप्रैल 2017 को ऑनलाइन आवेदन मांगा था.
इस बीच एक माह तक पूर्व कुलपति के कार्यकाल में स्क्रीनिंग कमेटी तक गठन नहीं हुआ था. इधर, 26 मई को नये कुलपति, प्रति कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक ने विश्वविद्यालय में कार्यभार संभाल लिया. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अधीन अंगीभूत महावद्यिालयों में विषयवार विद्यार्थियों के नामांकन के अनुसार अनुबंध पर सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति का सीट निर्धारित किया गया है. इसमें कुल 18 विषय में 232 सीट रिक्त हैं. इसमें सामान्य जाति से 118, एसटी 58, एससी 25, बीसी-वन 21 और बीसी टू 10 प्राध्यापक को संविदा पर बहाल करने के लिए विश्वविद्यालय ने सूचना जारी किया है.
232 सहायक प्राध्यापकों की होनी है नियुक्ति
विषय रिक्त सीट
अंगरेजी 26
हिंदी 16
उर्दू 06
इतिहास 26
राजनीतिशास्त्र 24
अर्थशास्त्र 20
मनोविज्ञान 12
भूगोल 10
मानव विज्ञान 02
विषय रिक्त सीट
दर्शनशास्त्र 06
समांज शास्त्र 01
वाणिज्य 16
रसायन 16
वनस्पति शास्त्र 06
जंतु शास्त्र 16
गणित 11
भौतिकी 15
भूगर्भ शास्त्र 03