14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल का 2600 करोड़ रुपये से अधिक पैसा फंसा

रांची : सीसीएल का 2600 करोड़ रुपये से अधिक का मामला कानूनी विवाद में फंसा है. यह पैसा विभिन्न सरकारी एजेंसियों पर बकाया है. इससे संबंधित मामला कंपनी स्तर पर दायर है. इसमें कुछ मामला 30 साल से पुराना है. यह मामला विभिन्न स्तर पर सुनवाई की प्रक्रिया में है. कंपनी पर पिछले वित्तीय वर्ष […]

रांची : सीसीएल का 2600 करोड़ रुपये से अधिक का मामला कानूनी विवाद में फंसा है. यह पैसा विभिन्न सरकारी एजेंसियों पर बकाया है. इससे संबंधित मामला कंपनी स्तर पर दायर है. इसमें कुछ मामला 30 साल से पुराना है.

यह मामला विभिन्न स्तर पर सुनवाई की प्रक्रिया में है. कंपनी पर पिछले वित्तीय वर्ष तक वित्तीय दायित्वों से संबंधित कुल 1011 मामला दायर था. जेसीसीटी रांची के यहां 19 मामले दायर हैं. इसमें कई मामले 1986 के हैं. हजारीबाग जेसीसीटी में 160 मामले दर्ज हैं.

सबसे कम कुल 29 मामले इनकम टैक्स के हैं. इसमें से एक मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है. शेष मामले सीआइटी स्तर पर लंबित हैं. सेल्स टैक्स के कुल 578 मामले विभिन्न स्तर पर लंबित हैं. बिजली से संबंधित करीब 200 मामले राज्य सरकार के साथ लंबित हैं. इनकम टैक्स के सभी करीब 30 मामले विभिन्न ट्रिब्यूनल में लंबित हैं.

कौन-कौन मामले चल रहे हैं
टैक्स टाइप अदालत राशि कब से
रॉयल्टी सेस नीलाम कार्यालय, बोकारो 83.71 33
रॉयल्टी सेस उपायुक्त, हजारीबाग 2.10 21
रॉयल्टी सेस आयुक्त हजारीबाग 4.73 50
रॉयल्टी सेस हाइकोर्टउच्च न्यायालय, झारखंड 392.18 30
रॉयल्टी सेस सुप्रीम कोर्ट 53.57 27
सेल्स टैक्स वाणिज्यकर, रामगढ़ 476.77 28
सेल्स टैक्स जेसीसीटी, हजारीबाग 418.18 28
सेल्स टैक्स वाणिज्यकर आयुक्त, रांची 202.59 29
सेल्स टैक्स जेसीसीटी, रांची 0.82 31
सेल्स टैक्स ट्रिब्यूनल, रांची 232.21 27
सर्विस टैक्स व एक्साइज सेस आयुक्त रांची 89.13 13
टैक्स टाइप अदालत राशि कब से
सर्विस टैक्स व एक्साइज सेस सीस्टेट, रांची 12.15 13
इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी सेस डीसीसीटी 10.01 11
इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी सेस सीसीटी, रांची 1.49 09
इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी सेस जेसीसीटी हजारीबाग 39.65 24
इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी सेस ट्रिब्यूनल, रांची 1.96 23
इंट्री टैक्स सुप्रीम कोर्ट 25.0 10
इनकम टैक्स एओ, रांची 1.37 पांच
इनकम टैक्स सीआइटी, रांची 581.25 13
इनकम टैक्स सीआइटी, जमशेदपुर 31.86 12
इनकम टैक्स हाईकोर्ट, झारखंड 0.99 30
(नोट: वित्तीय वर्ष 2015-16 तक)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें