बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में किसान चारों तरफ से समस्या से घिरे हुए हैं, लेकिन सरकार इस पर गंभीर नहीं है. जिसके चलते किसान लगातार आत्महत्या कर रहें हैं. सरकार को चाहिए की राज्य के किसानों का कर्ज माफ करे. जिसके लिए हम लगातार आंदोलन कर रहें हैं. इस दौरान पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि देश के प्रत्येक राज्य में किसान लगातार आत्महत्या कर रहें हैं, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. चान्हो में भी संजय मुंडा ने परेशानी के कारण आत्महत्या की है. सरकार अविलंब किसान के आश्रितों को मुआवजा व सरकारी सहायता दे. साथ ही पूरे राज्य में बदहाल किसानों का सर्वे कराये और कार्ययोजना बना कर उनकी बेहतरी के लिये काम करे.
Advertisement
झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल ने कहा, किसानों के ऋण माफ करे सरकार
चान्हो: आर्थिक तंगी के कारण किसान द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की जानकारी मिलने पर झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की बेतलंगी गांव गये. यहां उन्होंने मृतक किसान संजय मुंडा के पिता चंदुल मुंडा से पूरे मामले की जानकारी हासिल की. कहा कि आदमी को जब कोई रास्ता नहीं दिखता है, तब […]
चान्हो: आर्थिक तंगी के कारण किसान द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की जानकारी मिलने पर झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की बेतलंगी गांव गये. यहां उन्होंने मृतक किसान संजय मुंडा के पिता चंदुल मुंडा से पूरे मामले की जानकारी हासिल की. कहा कि आदमी को जब कोई रास्ता नहीं दिखता है, तब मजबूर होकर वह आत्महत्या करता है. संजय मुंडा के पिता विकलांग हैं, जिसके चलते पूरे परिवार की जिम्मेवारी उसी पर थी. फसल में हुए नुकसान के बाद आर्थिक तंगी को लेकर वह पूरी तरह टूट चुके थे. जिसके बाद परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठा लिया.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में किसान चारों तरफ से समस्या से घिरे हुए हैं, लेकिन सरकार इस पर गंभीर नहीं है. जिसके चलते किसान लगातार आत्महत्या कर रहें हैं. सरकार को चाहिए की राज्य के किसानों का कर्ज माफ करे. जिसके लिए हम लगातार आंदोलन कर रहें हैं. इस दौरान पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि देश के प्रत्येक राज्य में किसान लगातार आत्महत्या कर रहें हैं, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. चान्हो में भी संजय मुंडा ने परेशानी के कारण आत्महत्या की है. सरकार अविलंब किसान के आश्रितों को मुआवजा व सरकारी सहायता दे. साथ ही पूरे राज्य में बदहाल किसानों का सर्वे कराये और कार्ययोजना बना कर उनकी बेहतरी के लिये काम करे.
परिजनों को 3000 रुपये व चावल दिये गये : बीडीओ
चान्हो बीडीओ प्रवीण कुमार ने किसान संजय मुंडा की आत्महत्या मामले में कहा कि उन्हें भी घटना का दुख है. प्रशासन मृतक के परिजनों को हर तरह की मदद के लिए तैयार है. बुधवार को पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजनों को तीन हजार रुपये और चावल उपलब्ध कराया गया है. मृतक परिवार पर किसी प्रकार का सरकारी लोन नहीं है. उसके पिता को सरकार की ओर से विकलांगता पेंशन भी मिलता है. आर्थिक तंगी के कारण फांसी लगा कर आत्महत्या करनेवाले किसान संजय मुंडा के पिता चंदलु मुंडा का लोन बकाया नहीं होने का बैंक द्वारा सर्टिफिकेट जारी किया गया है.
गांव की विधवा व वृद्धों को नहीं मिलती है पेंशन
प्रखंड मुख्यालय से छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित बेतलंगी गांव में करीब 400 घर हैं. आदिवासी बहुल इस गांव में अधिकांश लोग खेती-बारी से जुड़े हुए हैं. गांव में जाने के लिए पक्की सड़क बनी हुई है. यहां बिजली भी है. प्राथमिक विद्यालय भी हैं, लेकिन इसके बावजूद यहां सुविधाओं का टोटा है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अभी भी कई चापानल खराब हैं. यहां अधिकांश विधवा व वृद्ध महिलाओं को पेंशन नहीं मिलता है. गांव की ही फुलमैन देवी ने बताया कि वे वृद्धा पेंशन के लिए एक बिचौलिये को 500 रुपये दे चुकी है, लेकिन उन्हें आज तक पेंशन नहीं मिला है. मुमताज अंसारी व युसूफ अंसारी का कहना था कि उन्होंने केसीसी लोन के लिए कई बार प्रयास किया, लेकिन उन्हें कागजी दांव-पेंच में लोन नहीं मिला. जन्मजय सिंह सहित अन्य लोगों ने शिकायत दर्ज करायी कि उन्हें इस वर्ष कृषि विभाग से न तो धान का बीज मिला और न ही कोई दलहन का बीज.
किसानों की समस्या से सरकार को लेना-देना नहीं : सुबोधकांत
रांची. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने चान्हो में किसान युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने पर राज्य सरकार को संवेदनहीन बताया. कहा कि सरकार समाज को बांट कर सत्ता सुख लेने में लगी है़ हिंदू, मुस्लिम, तलाक, गो हत्या पर देश और समाज को बांटने में भाजपा लगी है़ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पैसे का दुरुपयोग कर मंत्रियों को ट्रेनिंग करा रही है़ किसानों के कर्ज माफी की दिशा में सरकार कोई पहल नहीं कर रही है़ राज्य के किसान परिवार त्रस्त है़ कर्ज और आर्थिक तंगी में किसान आत्महत्या कर रहे है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement