18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क में छिनतई , बंद तालों को तोड़कर चोरी, डराने लगी है रांची की आपराधिक घटनाएं

रांची : एक ही दिन में छिनतई और् चोरी की दो अलग- अलग घटनाएं. पहली घटना सेवानिवृत एडीएम की पत्नी से घर के सामने ही गले की चेन छिन ली गयी. दूसरी वाइन शॉप में सोमवार की रात अपराधियों ने शटर व ग्रिल का ताला काट कर चोरी की़ दोनों घटनाएं बरियातू थाना क्षेत्र की […]

रांची : एक ही दिन में छिनतई और् चोरी की दो अलग- अलग घटनाएं. पहली घटना सेवानिवृत एडीएम की पत्नी से घर के सामने ही गले की चेन छिन ली गयी. दूसरी वाइन शॉप में सोमवार की रात अपराधियों ने शटर व ग्रिल का ताला काट कर चोरी की़ दोनों घटनाएं बरियातू थाना क्षेत्र की हैं. इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही है. साल 2017 की शुरुआत से ही इजाफा हुआ है. अबतक कई ऐसी घटनाएं हुई जिससे रांची पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए. न सिर्फ राजधानी में बल्कि आसपास के इलाकों में भी छिनतई बढ़ी है.

छिनतई की घटनाओं को बाइकर्स गैंग धड़ल्ले से अंजाम दे रही है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के साथ बैठक कर बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की बात कही. इस बैठक के बाद उन्होंने थानेदार को जिम्मेदारी लेने और काम ना करने वाले अधिकारियों पर एक्शन लेने का आश्वासन दिया. इन सबके बाद भी अपराधी बेलगाम हैं. दूसरी तरफ थानों की गश्ती बढ़ायी गयी.अतिरिक्त जवानों के साथ पीसीआर वाहनों की तैनाती हुई, लेकिन शहर में आपराधिक घटनाओं को पुलिस नहीं रोका पायी. आये दिन लूट-छिनतई, चोरी और डकैती की घटनाएं शहर में हो रही हैं. इन वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस अब तक विफल रही है. एक के बाद एक हो रही घटनाएं सुरक्षा पर सवाल खड़े करने लगी है. पुलिस की सक्रियता के बावजूद अपराधी डकैती कर भागने में सफल रहे. यदि पुलिस की गश्ती व्यवस्था कारगर है, तब घटना के तुरंत बाद अपराधी क्यों नहीं पकड़े गये.

क्या गश्ती के दौरान पुलिस पदाधिकारी वाहनों की चेकिंग नहीं करते हैं. हाल के दिनों में लूट, छिनतई और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी फरार हो चुके हैं, लेकिन पुलिस किसी भी मामले में अपराधियों का सुराग नहीं लगा पायी है.अपराधी एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं, जबकि पुलिस घटना के बाद सिर्फ अनुसंधान तक ही सीमित रह जा रही है. पुलिस की इस निष्क्रियता के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा है.

आकड़ों में देखिये कैसे डरा रही है रांची

– 09 जून: चुटिया के कृष्णापुरी में बाइकर्स गैंग ने महिला सुमित्र देवी के गले से चेन छीना.

– 06 जून: कोतवाली थाने में नाबालिग ने दो युवकों के खिलाफ छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज करायी.

– 04 जून: थड़पखना में महिला के गले से चेन छीन बाइकर्स फरार.

– 03 जून: चुटिया पावर हाउस रोड में महिला के घर से नकदी, सामान व स्कूटी की चोरी.

– 02 जून: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से युवती का अपहरण, वाहन से कूद युवती ने बचायी जान.

– 01 जून: तुपुदाना क्षेत्र में महिला का शव मिला, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका.

– 29 मई: पंडरा ओपी क्षेत्र के सर्ड के पास घनश्याम पांडेय से 50 हजार रुपये की छिनतई.

– 27 मई: हेसल राजीव नगर में जमीन विवाद में फायरिंग.

– 25 मई: अरगोड़ा रोड नंबर एक निवासी पीएचइडी कर्मी के घर से नकद और सामान की चोरी.

– 23 मई: लालगंज में तीसरी कक्षा की बच्ची से दुष्कर्म.

– 20 मई: साकेत विहार निवासी रवि केश राजू के घर चोरी.

– 20 मई: सुरेंद्रनाथ स्कूल के समीप बाइकर्स गैंग ने महिला से चेन छीनी.

– 19 मई: आनंदपुरी निवासी प्रेम जायसवाल के फ्लैट से 50 हजार नकद और तीन लाख के जेवरात की चोरी.

– 19 मई: चुटिया के मुंडा चौक के समीप बाइकर्स ने महिला से पर्स छीना.

– 17 मई: ढेलाटोली निवासी रेंजर राजकुमार के घर से नकद और सामान की चोरी.

– 15 मई: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को पीएलएफआइ के नाम पर पत्र भेज कर पांच करोड़ की लेवी मांगी.

– 15 मई: डोरंडा थाना क्षेत्र के एसबीआइ के समीप से व्यवसायी अनुरंजन सिंह से चार लाख की छिनतई.

– 09 मई: सदर थाना क्षेत्र कपड़ा दुकान से नकद और सामान चोरी.

– 03 मई: लटमा में सप्लायर दीपू प्रधान की रॉड से हमला कर हत्या.

– 02 मई: राधा गोविंद स्ट्रीट स्थित एटीपी मशीन से 4,45,650 रुपये लूटने का प्रयास.

– 29 अप्रैल: थड़पखना में महिला के गले से चेन की छिनतई.

– 28 अप्रैल: कार्तिक उरांव चौक के पास महिला के गले से चेन की छिनतई.

– 28 अप्रैल: चुटिया के ज्वेलरी दुकान से जेवरात की चोरी.

– 23 अप्रैल: बरियातू में महिला के गले से चेन की छिनतई.

– 23 अप्रैल: डोरंडा किलबर्न कॉलोनी में महिला के गले से चेन की छिनतई.

– 23 अप्रैल: कोकर बैंक कॉलोनी में महिला के गले से चेन की छिनतई.

– 23 अप्रैल: अरगोड़ा में शादी का विरोध करने पर युवती से दुष्कर्म का प्रयास, ब्लेड से हमला.

– 22 अप्रैल: हिनू चौक से बाइक में रखे पांच लाख रुपये लेकर अपराधी फरार.

– 21 अप्रैल: हिंदपीढ़ी के मुजाहिद्दीन इस्लाम से दो लाख रुपये की छिनतई.

– 17 अप्रैल: डोरंडा के कपड़ा दुकान से नकद और सामान की चोरी.

– 04 अप्रैल: लाला लाजपत राय स्कूल के छात्र को गोली मारी.

– 04 अप्रैल: रामलखन सिंह यादव कॉलेज के समीप पेट्रोल पंप संचालक से 3.9 लाख की लूट.

– 31 मार्च : बूटी मोड़ स्थित फ्लैट का दरवाजा तोड़ नकद और सामान की चोरी.

– 13 मार्च: जमीन विवाद में अरगोड़ा में अपराधियों ने बिल्डर संतोष साहू को गोली मारी.

– 27 फरवरी: लालपुर में जमीन कारोबारी अनुज स्वर्णकार की गोली मार कर हत्या.

– 22 फरवरी: डोरंडा के मणिटोला गौसनगर में पुलिसकर्मी के घर चोरी.

– 21 फरवरी: सदर थाना क्षेत्र में एक ही रात ठेकेदार और एनजीओ के ऑफिसर के घर से नकद और सामान की चोरी.

– 14 फरवरी: बरियातू थाना क्षेत्र के सूरज ज्वेलरी दुकान से नकद और सामान की चोरी.

– 12 फरवरी: हटिया स्थित फ्रेंड्स कम्यूनिकेशन दुकान का ताला तोड़ कर चोरी.

– 27 जनवरी: लालपुर के पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर तोड़ चोरी.

– 25 जनवरी: लालपुर थाना के बगल में श्री मार्बल हाउस में चोरी.

– 25 जनवरी: आनंद विहार कॉलोनी निवासी महिला के घर में चोरी.

– 24 जनवरी: सुरेंद्रनाथ स्कूल के समीप सेनिटरी दुकान में चोरी.

– 23 जनवरी: अरगोड़ा थाना से 100 मीटर की दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप से दो लाख की लूट.

– 15 जनवरी: बरियातू- बूटी मार्ग स्थित सूरज हार्डवेयर दुकान में चोरी.

– 13 जनवरी: हरमू रोड स्थित राजगढ़िया सेनिटरी दुकान में चोरी.

– 31 दिसंबर: हटिया टीओपी के पास दुकान से नकद सहित लाखों की चोरी.

– 22 दिसंबर: हटिया सिंह मोड़ स्थित शांति इंटरप्राइजेज में चोरी.

– 21 दिसंबर: लोआडीह स्थित पीके सेनिटरी दुकान में चोरी.

– 30 दिसंबर: लालपुर थाना के बाउंड्री से सटे दुकान की शटर तोड़ नकद 64 हजार की चोरी.

– 28 दिसंबर: सदर थाना के भरमटोली निवासी भाजपा नेता नवेंदू उपाध्याय के घर से 64 हजार नकद की चोरी.

– 22 दिसंबर: हटिया सिंह मोड़ स्थित शांति इंटरप्राइजेज में चोरी.

– 21 दिसंबर: लोआडीह स्थित पीके सेनिटरी दुकान में चोरी.

04 दिसंबर: बूटी मोड़ स्थित प्रेम मार्बल व सेनेटरी दुकान में चोरी.

30 नवंबर: एयरपोर्ट रोड स्थित चार फ्लैट में एक ही रात 50 लाख से अधिक की चोरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें