रांची : दीपाटोली स्थित कॉकरेल डिवीजन के अलबर्ट एक्का इंस्टीट्यूट में शनिवार की शाम लाइन एंड साउंड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि साउथ वेस्टर्न कमांड के चीफ और लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण ने किया. इस अवसर पर सेना के जवानों द्वारा सिमफोन बैंड बजाया गया.
जवानों ने बैंड के माध्यम से कई धुन पेश किये, जिसका आम लोगों और सेना के जवानों ने जम कर लुत्फ उठाया. धुन सुनने के बाद अलबर्ट एक्का इंस्टीट्यूट दर्शकों के तालियों की आवाज से गूंज उठी. सेना के अधिकारियों के मुताबिक यह धुन विशेष कार्यक्रम में सिर्फ राष्ट्रपति के लिए बजाया जाता है.
लेकिन पहली बार ऐसा हुआ, जब यह धुन आम लोगों के लिए बजाया गया. कार्यक्रम में डीके तिवारी, डॉ आनंद भूषण, एसएन प्रधान, रेजी डुंगडुंग, विनय चौबे, मेजर जनरल संजीव वर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल पीआर कुमार, मेजर नरेश तिवारी सहित सेना के कई अधिकारी व जवान मुख्य रूप से उपस्थित थे.