उन्होंने निर्देश दिया कि दिल्ली जैसे शहरों की तरह सभी चौक-चौराहों पर एचडी कैमरा लगवाया जाये, ताकि इस पर रोक लगे और ट्रैफिक नियम तोड़नेवालों की पहचान हो सके.
सीएम ने कहा कि गाड़ी चालकों को चौक पर नहीं रोकिये, चलान घर भेजिये. सीएम ने रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोग जाम में न फंसें, इसकी योजना तैयार करें. उल्लेखनीय है कि छह माह पहले सरकार को दी गयी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि रांची की ट्रैफिक पुलिस हर माह 1.71 करोड़ रुपये की अवैध वसूली करती है. वसूली करने के लिए भाड़े पर लोगों को रखा गया है. इस रिपोर्ट के बाद सरकार के निर्देश पर एसएसपी ने ट्रैफिक में तैनात सभी पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों को बदल दिया था.