राज्य भर में 40 दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र (मेगा स्किल सेंटर) खोला जाना है. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 24 व वर्ष 2018-19 में 16 केंद्र खोले जायेंगे. प्रथम चरण में जमशेदपुर, गुमला व रामगढ़ में केंद्र खोला गया है. जमशेदपुर में तीन केंद्र खोला जा रहा है. प्रशिक्षण देने के लिए 17 एजेंसी का चयन किया गया है. इस योजना के तहत 68 हजार लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है. दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के संचालन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
विश्व युवा कौशल दिवस को लेकर राज्य भर में हुई प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. राज्य भर के 12 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दस प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र भी देंगे. मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, झारखंड कौशल विकास मिशन के निदेशक रवि रंजन समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. झारखंड कौशल विकास मिशन टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टीस) व आइएलएफएस के साथ एमओयू होगा.