रांची. रांची नगर निगम के पार्षद विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए जल्द ही इंदौर नगर निगम के दौरे पर जायेंगे. वे इंदौर नगर निगम के कार्य देखेंगे. साथ ही यह जानने का प्रयास करेंगे कि कैसे स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने देश के सभी नगर निकायों को पछाड़कर पहला स्थान प्राप्त किया. वैसे, पार्षदों के दार्जलिंग और गंगटोक जाने का कार्यक्रम था, जिसे स्थगित कर इंदौर का प्लान बनाया गया है.
रांची नगर निगम के पार्षद इससे पहले भी देश के कई शहरों के दौरे पर जा चुके हैं, जिनमें कोच्ची, मुंबई और गुजरात शामिल थे. पार्षदों के टूर पर रांची नगर निगम अब तक 25 लाख से अधिक की राशि खर्च की चुका है. हालांकि, अब तक इन जगहों पर निगम के अधिकारियों और पार्षदों ने क्या-क्या देखा. उन विकास कार्यों में कितनी योजनाएं राजधानी रांची में उतारी गयीं, इस पर कभी कोई चर्चा नहीं होती है.
पार्षदों के उत्साह का एक कारण छह माह बाद होने वाला नगर निगम का चुनाव भी है. कई पार्षदों का तो यहां तक कहना है कि जनवरी 2018 में नगर निगम का चुनाव होने वाला है. पता नहीं इस चुनाव में किस्मत साथ देगी या नहीं, इसलिए अभी ही टूर पर निकल जाना बेहतर है.