रांची: चेंबर का प्रतिनिधिमंडल बड़े उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को मुख्य सचिव आरएस शर्मा से मुलाकात की. चेंबर अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि चेंबर यह प्रयास कर रहा है कि बड़े औद्योगिक घराने जो झारखंड में उद्योग लगाना चाहते हैं, उनकी कठिनाइयां दूर हो सके.
नये कानून में राज्य सरकार को कई समिति का गठन करना होगा तथा उनके संबंध में नियमों को भी बनाना होगा.
मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने चेंबर के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वे व्यवसायियों व उद्योगपतियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने के संबंध में भी विचार किया जायेगा. बाद में चेंबर के प्रतिनिधियों ने झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से भी मुलाकात की और उनसे इन संबंध में वार्ता की. बाबूलाल मरांडी ने भी कहा कि चेंबर के उठाये मुद्दे पर उचित पहल करेंगे.