रांची : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश का काफिला सुबह 10 बजे रांची एयरपोर्ट जाने के लिए एजी मोड़ के पास पहुंचा. वहां मौजूद बंद समर्थकों ने काफिले को रोक दिया. काफिले में जवानों ने बंद समर्थकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे समझने को तैयार नहीं थे.
इसके बाद जयराम रमेश ने गाड़ी को दूसरे रास्ते (मेकन होते हुए) चलने का आदेश दिया. जयराम रमेश का काफिला मेकन कॉलोनी, हरमू बाइपास, बिरसा चौक, हिनू होते हुए 10.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचा. जयराम रमेश 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से जामताड़ा गये.