Advertisement
सीवरेज-ड्रेनेज का काम अधूरा छोड़ा, पुतला फूंका
रांची : सीवरेज-ड्रेनेज का काम अधूरा छोड़ देने के विरोध में पिस्का मोड़ व आसपास के लोगों ने रविवार को लक्ष्मीनगर चौक से रैली निकाली. इसके बाद लोगों ने पिस्का मोड़ के पास नगर विकास विभाग व नगर निगम के अधिकारियों का पुतला फूंका. लोगों ने कहा कि नगर विकास विभाग व नगर निगम के […]
रांची : सीवरेज-ड्रेनेज का काम अधूरा छोड़ देने के विरोध में पिस्का मोड़ व आसपास के लोगों ने रविवार को लक्ष्मीनगर चौक से रैली निकाली. इसके बाद लोगों ने पिस्का मोड़ के पास नगर विकास विभाग व नगर निगम के अधिकारियों का पुतला फूंका. लोगों ने कहा कि नगर विकास विभाग व नगर निगम के अधिकारियों को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है.
वार्ड नंबर 33, 34 व 35 के लोगों का बरसात में सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. पीसीसी सड़कों को कच्ची सड़क से भी बदतर बना दिया गया है. सारी सड़कें मिट्टी से भर गयी हैं. कीचड़ से होकर लोग आना-जाना कर रहे हैं. आये दिन दोपहिया वाहन चालक फिसल कर सड़क पर गिर कर घायल हो रहे हैं. उत्तम यादव ने कहा कि अगर तीन दिन के अंदर स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो और आंदोलन करेंगे. मौके पर वीरेंद्र प्रसाद, विजय कुमार, रंजीत आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement