प्रभात खबर बिहार और झारखंड में लगभग 35,000 छात्रों को सम्मानित करेगा. इसी कड़ी में आज झारखंड की राजधानी स्थित दीक्षांत मंडप, रांची विश्वविद्यालय मोराबादी, रांची में प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया है.
जहां सीबीएसइ 10वीं व 12वीं, आइसीएसइ 10वीं व12वीं, झारखंड बोर्ड के मैट्रिक, इंटर विज्ञान, कला और वाणिज्य के टॉपरों को सम्मानित किया जा रहा है. आप इसे हमारे फेसबुक अकाउंट पर लाइव देख सकते हैं. इसके लिए आपको हमारे प्रभात खबर फेसबुक पेज को पहले लाइक करना पड़ेगा.