Advertisement
आरआरडीए बोर्ड की बैठक में निर्णय, सिठियो में बनेगा 96 कराेड़ का पार्क
रांची : रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार(आरआरडीए) बोर्ड की बैठक शनिवार को प्राधिकार भवन, कचहरी में हुई. बैठक में नामकुम अंचल के सिठियो मौजा में 32 एकड़ जमीन पर जंगल थीम पर एम्यूजमेंट (मनोरंजन) पार्क बनाने का निर्णय लिया गया. पार्क के निर्माण पर 96 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पार्क में देसी-विदेशी झूले सहित हॉरर हाउस, […]
रांची : रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार(आरआरडीए) बोर्ड की बैठक शनिवार को प्राधिकार भवन, कचहरी में हुई. बैठक में नामकुम अंचल के सिठियो मौजा में 32 एकड़ जमीन पर जंगल थीम पर एम्यूजमेंट (मनोरंजन) पार्क बनाने का निर्णय लिया गया. पार्क के निर्माण पर 96 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पार्क में देसी-विदेशी झूले सहित हॉरर हाउस, थ्री डी थियेटर, इंडोर गेम जोन, रोलर कोस्टर, मैरेज लॉन व कंट्री क्लब का निर्माण किया जायेगा. बैठक में अध्यक्ष परमा सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, सदस्य मनोज पांडेय, राजीव रंजन, उप नगर आयुक्त संजय कुमार सहित भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर मौजूद थे.
टोनको में 58 एकड़ जमीन पर बनेगा बेघरों के लिए आवास : नामकुम अंचल के टोनको मौजा की 58 एकड़ जमीन पर गरीब व मध्यम वर्ग के लिए लोगों के लिए आरआरडीए 5000 हजार फ्लैट का निर्माण करायेगा. फ्लैट का क्षेत्रफल 450 व 850 वर्गफीट होगा. यहां बनने वाले सभी ब्लॉक जी प्लस 11 होंगे. 5000 फ्लैटों के निर्माण पर करीब 74 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
पांच वर्ष का मानदेय एकमुश्त मिलेगा सदस्यों को : बैठक में आरआरडीए बोर्ड के सदस्य मनोज कुमार व राजीव रंजन को 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने के निर्णय को मंजूरी दी गयी. सदस्यों को यह मानदेय उनके योगदान की तिथि से मिलेगा. वर्तमान में इन दोनों सदस्यों का कार्यकाल सितंबर माह में समाप्त होने जा रहा है. ऐसे में दोनों सदस्यों को पांच साल का मानदेय एकमुश्त मिलेगा.
खादगढ़ा बस स्टैंड में यात्रियों के लिए बनेगा चार मंजिला होटल
बैठक में खादगढ़ा बस स्टैंड में पैसेंजरों की सुविधा के लिए चार मंजिला होटल बनाने का निर्णय लिया गया. इस होटल के प्रथम व दूसरे तल में वर्तमान में जिस भूखंड पर होटल का निर्माण होनेवाला है. उस जगह पर दुकान चलाने वाले दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जायेंगी. तीसरे व चौथे तल्ले पर बाहर से आने वाले यात्रियों के रहने के लिए कमरा व डॉरमेट्री का निर्माण किया जायेगा. इसमें एसी व नन एसी दोनाें प्रकार के रूम होंगे. होटल निर्माण को लेकर आर्किटेक्ट अरुण कुमार ने बोर्ड के सदस्यों के समक्ष प्रेजेंटेशन भी दिया, जिसे स्वीकृत कर लिया गया. होटल के निर्माण में छह करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement