Advertisement
पीजी केमिस्ट्री के छात्रों को मिलेंगे दो लैब
रांची : रांची विवि पीजी केमिस्ट्री के विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल के लिए दो लैब मिलेंगे. विभाग की ओर से पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी की जा रही थी. लैब का उदघाटन शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय करेंगे. रूसा से मिले 40 लाख रुपये से इन दो लैब और स्टोर […]
रांची : रांची विवि पीजी केमिस्ट्री के विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल के लिए दो लैब मिलेंगे. विभाग की ओर से पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी की जा रही थी. लैब का उदघाटन शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय करेंगे. रूसा से मिले 40 लाख रुपये से इन दो लैब और स्टोर रूम को तैयार किया गया है.
एक स्टोर का भी होगा उदघाटन : रांची विवि के मोरहाबादी स्थित बेसिक साइंस भवन में चलने वाले पीजी केमिस्ट्री विभाग में आज दो प्रैक्टिकल लैब और एक स्टोर का उदघाटन होगा. आधुनिक तकनीक से इस लैब को स्टील फ्रेम से तैयार किया गया है. इसके अलावा अलग-अलग तरीके के इक्यूपमेंट से इसे सुसज्जित किया गया है.
इस लैब की एक खासियत है कि इसमें प्रैक्टिकल करने के लिए ड्यूल अरेंजमेंट किया गया है, जिसमें पहला हॉट प्लेट है जो कि बिजली से चलता है. वहीं लाइट नहीं रहने पर इसमें गैस की भी व्यवस्था की गयी है. विभाग के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार का कहना है कि अब विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल करने में परेशानी नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement