Advertisement
विकास की नयी यात्रा शुरू करने का संकल्प
रांची : सीताडीह झाड़-जंगल व पहाड़ की तलहटी में बसा एक आम गांव है. बुधवार का दिन इस गांव के लोगों के लिए एक नयी सुबह लेकर आया़ प्रभात खबर ने सीताडीह गांव को गोद लिया है़ प्रभात खबर ने इस गांव के सिर्फ विकास का बीड़ा नहीं उठाया है, बल्कि गांव में रह रहे […]
रांची : सीताडीह झाड़-जंगल व पहाड़ की तलहटी में बसा एक आम गांव है. बुधवार का दिन इस गांव के लोगों के लिए एक नयी सुबह लेकर आया़ प्रभात खबर ने सीताडीह गांव को गोद लिया है़
प्रभात खबर ने इस गांव के सिर्फ विकास का बीड़ा नहीं उठाया है, बल्कि गांव में रह रहे लोगों के सपने में रंग भरने का जज्बा भी पैदा किया है़ विकास की नयी यात्रा शुरू करने का लोगों ने संकल्प लिया है़ अभाव और समस्याओं से निकलने का रास्ता आनेवाले दिनों में तैयार होगा़ इस गांव में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य व पानी जैसी कई समस्याएं हैं.
रेलवे ट्रैक के बगल में स्कूल है. बच्चों को स्कूल जाने व आने में खतरा मोल लेना पड़ता है़ प्रभात खबर ने अपना गांव बदलेगा, तो समाज बदलेगा के संकल्प के साथ सीताडीह गांव को गोद लिया है़ इसके बाद महिलाओं में हालात बदलने का जुनून पैदा हो गया है़
रोजगार के लिए सिलाई सेंटर की मांग कर रही है़ं अपने हुनर की बदौलत घर को रोशन करना चाहती है़ं गांव के नौजवानों ने भी आदर्श गांव बनाने का संकल्प लिया है़ गांव के नौजवान काम करना चाहते है़ं रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना चाहते हैं. लोगों को प्रभात खबर पर भरोसा है़ वह सरकार से योजनाओं की मांग कर रहे है़ साल भर कैसी खेती हो, इसके लिए सुझाव दे रहे है़ं गांव में ही प्रशिक्षण हासिल कर नया काम करना चाहते है़ं उन्हें उम्मीद है कि आनेवाला दिन बदलेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement