15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी को आज मिलेगा पार्क तालाब व निगम भवन का तोहफा

मुख्यमंत्री करेंगे सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों का शिलान्यास रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को बिरसा मुंडा स्मृति पार्क व बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण और रांची नगर निगम भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे बिरसा मुंडा पार्क परिसर में होगा. मुख्यमंत्री यहीं से रामगढ़ नगर परिषद और खूंटी […]

मुख्यमंत्री करेंगे सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों का शिलान्यास
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को बिरसा मुंडा स्मृति पार्क व बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण और रांची नगर निगम भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे बिरसा मुंडा पार्क परिसर में होगा. मुख्यमंत्री यहीं से रामगढ़ नगर परिषद और खूंटी नगर पंचायत भवन के निर्माण कार्य का भी ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.
बिरसा मुंडा स्मृति पार्क
सर्कुलर रोड स्थित बिरसा मुंडा स्मृति पार्क का फेज टू का सौंदर्यीकरण की लागत 107 करोड़ रुपये तय की गयी है. इस राशि से यहां बिरसा मुंडा कारागार संग्रहालय, यूरेनियम संग्रहालय, ट्राइबल हट, 60 मीटर का वाच टावर, झारखंड दर्शन, बैंक्वेट हॉल, फ्रीडम पार्क व योगा सेंटर, अत्याधुनिक पौधशाला, जेल तालाब का सौंदर्यीकरण जायेगा. पार्क में 400 चार पहिया वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग भी बनेगी. सौंदर्यीकरण कार्य पूरा करने के लिए दो साल की समय सीमा तय की गयी है.
रांची नगर निगम भवन
जिला प्रशासन और आरआरडीए भवन के बीच में रांची नगर निगम के नये भवन का निर्माण होगा. 48 करोड़ की लागत से यहां भवनों के दो ब्लॉक बनेंगे, जिसमें पहला जी प्लस फोर और दूसरा जी प्लस आठ होगा. भवन में 500 लोगों की क्षमता वाला सेमिनार हॉल और गेस्ट रूम बनेगा. इसके अलावा बेसमेंट में 42 चार पहिया और 42 दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग बनेगी. नये भवन में मेयर, डिप्टी मेयर से लेकर नगर आयुक्त सभी अलग-अलग फ्लोर में बैठेंगे. निर्माण कार्य पूरा करने के लिए दो साल की समय सीमा निर्धारित की गयी है.
बड़ा तालाब
शहर के हृदयस्थली में बसे बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण की योजना भी तैयार हो चुकी है. नगर निगम 14.89 करोड़ रुपये की लागत से इस कार्य को दो साल में पूरा करायेगा. योजना के तहत तालाब के चारों और चहारदीवारी बनेगी, ग्रिल लगाये जायेंगे और पाथवे का निर्माण किया जायेगा. बड़ा तालाब के एक टापू पर स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जायेगी. यहां अंडरवाटर लाइटिंग की जायेगी. रंग-बिरंगी एलइडी लाइटें पानी के अंदर जलेंगी, तो रात में तालाब का मनमोहक रूप दिखेगा.
पहले कचहरी मार्केट का शिलान्यास करायें : संघ
कचहरी मार्केट दुकान संघ के सदस्यों की बैठक रविवार को लखपति साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ के सदस्यों ने नगर निगम भवन के शिलान्यास का विरोध किया. सदस्यों का कहना था कि पहले कचहरी मार्केट का शिलान्यास हो इसके बाद नगर निगम भवन का शिलान्यास किया जाये.
संघ के सचिव शिवानंद तिवारी ने कहा कि कचहरी बाजार को बसाने के संबंध में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, नगर आयुक्त को ज्ञापन भी दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि तीन जुलाई को मुख्यमंत्री रघुवर व नगर विकास सचिव को भी ज्ञापन सौंपा जायेगा. बैठक में धनंजय शर्मा, नागेंद्र प्रसाद, विजय साहू, विजय कुमार, दिनेश्वर साहू, आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें