23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना की पुनरावृत्ति न हो, यह हर हाल में सुनिश्चित करें

बच्चा चोर के नाम पर ग्राम प्रधान के भाई की पिटाई का मामला, डीसी-एसएसपी ने थाना प्रभारियों को दिया निर्देश सिल्ली/रांची : बच्चा चोर के नाम पर शनिवार को किता गांव के प्रधान के भाई लंबोदर मुंडा की सिल्ली में पिटाई की घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी […]

बच्चा चोर के नाम पर ग्राम प्रधान के भाई की पिटाई का मामला, डीसी-एसएसपी ने थाना प्रभारियों को दिया निर्देश
सिल्ली/रांची : बच्चा चोर के नाम पर शनिवार को किता गांव के प्रधान के भाई लंबोदर मुंडा की सिल्ली में पिटाई की घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी एवं उपायुक्त मनोज कुमार ने रविवार को घटनास्थल मयाराम जराडीह गांव का दौरा किया. करीब एक घंटा तक गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी बातें सुनीं. घटना की विस्तृत जानकारी ली. बैठक में काफी संख्या में युवा, महिला, बुजुर्ग व बच्चे मौजूद थे.
एसएसपी व उपायुक्त ने ग्रामीणों ने आग्रह किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें. ऐसी किसी भी परिस्थिति में प्रशासन को तत्काल सूचना दें. कानून को अपने हाथ में न लें. इस तरह की घटना में शामिल लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि सभी पंचायतों के मुखिया व जन प्रतिनिधियों की एक सम्मिलित बैठक कर उन्हें जागरूक करें. ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, यह हर हाल में सुनिश्चित करें. इस दौरान डीएसपी सतीश झा, इंस्पेक्टर वाल्मीकि प्रसाद, अनगड़ा, सिल्ली व मुरी के थाना प्रभारी, बीडीओ-सीओ, मुखिया व जन प्रतिनिधि मौजूद थे.
प्रशासन का सहयोग करें : एसएसपी : एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सिल्ली थाने में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष के साथ ऐसी घटना न हो, इसके लिए आम लोगों से प्रशासन को सहयोग करने के लिए कहा गया है.
अफवाहों से बचने के लिए गांवों व पंचायतों में पोस्टर लगाया जायेगा. स्थानीय भाषा में एफएम व रेडियो के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा. गांव के बुजुर्गों व बुद्धिजीवियों को जागरूकता अभियान से जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों व इलाके के सरकारी कर्मचारियों को इसके लिए जिम्मेवार बनाये जाने की आवश्यकता है. साप्ताहिक बाजार-हाट में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जायेगा, ताकि किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल प्रशासन तक पहुंचायी जा सके. उन्होंने मीडिया से भी सहयोग करने की अपील की.
प्राथमिकी दर्ज : मामले में सिल्ली थाने में पीड़ित के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने करीब आधा घंटे तक पीड़ित, उसके ग्राम प्रधान भाई व लोटा के पंसस के पति जगदीश महतो से बातचीत की. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लोगों ने लाठी-डंडे से उसकी पिटाई की. घटना के दौरान करीब सौ से अधिक लोग मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें