21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरिट लिस्ट का फामरूला तय

टेट पास करनेवाले परीक्षार्थियों की नहीं बनेगी वेटिंग लिस्टरांची : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास परीक्षार्थियों की वेटिंग लिस्ट नहीं बनेगी. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया तय कर ली है. टेट पास विद्यार्थियों को सीधे शिक्षक पद पर नियुक्त किया जायेगा. वर्तमान में रिक्त पदों पर […]

टेट पास करनेवाले परीक्षार्थियों की नहीं बनेगी वेटिंग लिस्ट
रांची : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास परीक्षार्थियों की वेटिंग लिस्ट नहीं बनेगी. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया तय कर ली है. टेट पास विद्यार्थियों को सीधे शिक्षक पद पर नियुक्त किया जायेगा.

वर्तमान में रिक्त पदों पर ही शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. नियुक्ति के लिए जारी विज्ञप्ति में उपलब्ध सीट के अनुरूप बने मेरिट लिस्ट में आनेवाले विद्यार्थियों को ही नियुक्त किया जायेगा.

मेरिट लिस्ट में आनेवाले विद्यार्थी अगर योगदान नहीं देते हैं, तो उन रिक्तियों के लिए अलग से लिस्ट जारी किया जायेगा. शिक्षकों का पदस्थापन जिला शिक्षा समिति द्वारा किया जायेगा.

शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद सफल परीक्षार्थियों से जिलावार आवेदन आमंत्रित किया जायेगा. आवेदन के लिए विद्यार्थियों को कम से कम एक माह का समय दिया जायेगा. आवेदन पत्र की स्क्रूटनी डीएसइ करेंगे. शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया मई में शुरू होगी.
– सुनील झा –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें