रामगढ़: रामगढ़ में शुक्रवार को तनाव के बावजूद हालात सामान्य रहे. शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किये गये थे. दूसरी ओर, मृत चालक अलीमुद्दीन को मनुआ स्थित कब्रिस्तान में मिट्टी मंजिल दी गयी.
मृतक की पत्नी मरियम खातून और उसके छह बच्चे दोषियों को सजा देने और मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस मौके पर भाकपा, कांग्रेस, झामुमो समेत विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद थे. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि पूरे देश में गोरक्षा के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है.