18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उषा मार्टिन 12 से अधिक गांवों में चला रहा है अभियान, श्री विधि से धान रोपाई के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण

रांची: उषा मार्टिन के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी कार्यक्रम के तहत इस साल भी कारखाने के ईद–गिर्द के गांवों में श्रीविधि से धान रोपाई को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. प्रशिक्षण के माध्यम से गांव के प्रगतिशील किसानों की सफलता एवं अनुभवों को गांव–गांव में बैठक के माध्यम से बताया जा […]

रांची: उषा मार्टिन के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी कार्यक्रम के तहत इस साल भी कारखाने के ईद–गिर्द के गांवों में श्रीविधि से धान रोपाई को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. प्रशिक्षण के माध्यम से गांव के प्रगतिशील किसानों की सफलता एवं अनुभवों को गांव–गांव में बैठक के माध्यम से बताया जा रहा है. विशेषकर महिलाएं खुद आगे बढ़कर अपने अनुभव साझा कर रही हैं. श्रीविधि से धान की पैदावार बढ़ाने में किसानों की रुचि बढ़ गयी है.

श्री विधि से धान रोपाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अभी तक नामकुम प्रखंड के आरा, महिलौंग, हरातू, सिलवई तथा अनगड़ा प्रखंड के चतरा, मासू, हेसल, अनगड़ा, नारायण सोसो आदि पंचायत में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये गये हैं.

सीएसआर के हेड डॉ मयंक मुरारी ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों को प्रखंड से मिलने वाले लाभों से सीधे जोड़ने का प्रयास है. किसानों को खरीफ बीजों के वितरण, पंप सेट के आवेदन सृजन, फसल बीमा योजना का लाभ, पशु टीका औषधि के वितरण तथा पैक्स व लैंप्स के माध्यम से उर्वरक, बीज, कीटनाशी वितरण के बारे में जानकारी प्रदान की गयी. अनगड़ा प्रखंड के बीटीएम अंजीव कुमार श्रीवास्तव ने सभी किसानों को सलाह दी है कि सरकारी योजना से लाभ के लिए किसान मित्रों के समक्ष अपने आवेदन जमा करायें. उन्होंने इस कार्य में सीएसआर के तहत चलाये जा रहे अभियान को हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. सीएसआर के तहत चलाये गये अभियान के परिणास्वरूप कारखाने के ईद-गिर्द के 29 गांवों में अब तक दो हजार से अधिक किसानों ने श्रीविधि से धान की रोपनी में रुचि दिखायी है. हेसल के किसान धर्मनाथ महतो, मासू के रासो देवी, सिलवई की लीला देवी का कहना है कि श्रीविधि में कम बीज, कम पानी एवं मेहनत तथा खर्च के बावजूद पैदावार में बढ़ोतरी होती है. इसी कारण लोगों का रूझान इसके प्रति बढ़ता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें