मंगलवार को पीडब्ल्यूडी चौक पर चाईबासा में पदस्थापित रेंजर दिगंबर सिंह से वह लेखा सत्यापित कराने के नाम पर 50 हजार रुपये घूस ले रहे थे, तभी एसीबी की टीम ने डीएसपी सुरेंद्र सल्कर के नेतृत्व में एसीएफ को पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसीएफ को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी कार्यालय ले जाया गया, जहां पूछताछ की गयी.
BREAKING NEWS
50 हजार रुपये घूस लेते एसीएफ गिरफ्तार
हजारीबाग: एसीबी ने हजारीबाग पूर्वी वन्य प्रमंडल के सहायक वन संरक्षक प्रमोद कुमार अग्रवाल को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को पीडब्ल्यूडी चौक पर चाईबासा में पदस्थापित रेंजर दिगंबर सिंह से वह लेखा सत्यापित कराने के नाम पर 50 हजार रुपये घूस ले रहे थे, तभी एसीबी की टीम ने […]
हजारीबाग: एसीबी ने हजारीबाग पूर्वी वन्य प्रमंडल के सहायक वन संरक्षक प्रमोद कुमार अग्रवाल को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
क्या है मामला : हजारीबाग पूर्वी वन्य प्रमंडल में 2015-16 में पदस्थापित रेंजर दिगंबर सिंह को अपना लेखा का सत्यापन एसीएफ प्रमोद अग्रवाल से करवाना था. इसके लिए एसीएफ ने एक लाख रुपये घूस की मांग की थी. रेंजर ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. पहली किस्त में 50 हजार रुपये वह ले रहा था, जिसमें वह पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement