रांची: रांची विवि में पीएचडी रजिस्ट्रेशन इंट्रेंस परीक्षा फिर से होगी. परीक्षा में शामिल होना या नहीं होना उम्मीदवारों पर निर्भर करेगा. यानी 23 मार्च की परीक्षा में जिन उम्मीदवारों को ऐसा लगता है कि हिंदी में प्रश्न नहीं पूछे जाने से उनकी परीक्षा खराब गयी है, या दिक्कत हुई हैं, तो वे पुन : आयोजित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. जिनकी परीक्षा अच्छी गयी है, तो वे पुन: आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं भी हो सकते हैं.
पुन: होनेवाली परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों की पहली परीक्षा रद्द कर दी जायेगी. नहीं शामिल होनेवाले उम्मीदवारों की पहली परीक्षा ही मान्य होगी. कुलपति डॉ एल एन भगत की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत व उर्दू को छोड़कर अन्य विषयों के प्रश्न अंग्ररेजी व हिंदी में पूछे जायेंगे. परीक्षा लोकसभा चुनाव के बाद आयोजित की जायेगी. इसकी सूचना विवि द्वारा अलग से दी जायेगी. पुन: परीक्षा में भी पहली परीक्षा के एडमिट कार्ड का ही उपयोग होगा. उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी भी परीक्षा केंद्र पर साथ लानी होगी. परीक्षा तीन घंटे की होगी और वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे.
एमबीए में सिलेबस से बाहरी प्रश्न पर परीक्षार्थियों को राहत
बैठक में एमबीए में सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछे जाने के मामले पर निर्णय लिया गया कि इसकी पुनर्परीक्षा नहीं होगी. सिलेबस से बाहर के प्रश्न को छोड़कर उसके निर्धारित अंक को अन्य प्रश्नों में समान रूप से बांट कर मूल्यांकन कराया जायेगा. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन, रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ एके महतो व अन्य उपस्थित थे.