18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिणय सूत्र में बंधे 51 जोड़े, मिले उपहार

रांची : कांके रोड स्थित सहदेव हाउस में रविवार को 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. अवसर था सृजन हेल्प अौर समन्वय मंच के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह का. परिणय सूत्र में बंधने वाले जोड़े नामकुम, कटहल मोड़, रामपुर सहित आसपास के इलाके में रहनेवाले जनजातीय समाज से हैं. वर-वधू को आशीर्वाद देने […]

रांची : कांके रोड स्थित सहदेव हाउस में रविवार को 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. अवसर था सृजन हेल्प अौर समन्वय मंच के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह का. परिणय सूत्र में बंधने वाले जोड़े नामकुम, कटहल मोड़, रामपुर सहित आसपास के इलाके में रहनेवाले जनजातीय समाज से हैं.
वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, डिप्टी मेयर संजय विजयवर्गीय, समन्वय मंच के अशोक अग्रवाल, सृजन हेल्प के गुंजन गुप्ता, राजेश कौशिक, सीताराम शर्मा, जानकी शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
विवाह संस्कार के बाद नव दंपतियों को बेड, बरतन, कपड़े, फर्नीचर सहित अन्य घरेलू सामान उपहार में दिये गये.
इन जोड़ों का हुआ विवाह: सुचिता कच्छप-विपिन टोप्पो, सुलेखा कच्छप-विनोद नाग, हिसी तिर्की-डेलेया टोप्पो, साबी कुमारी-प्रवीण खलखो, मुन्नी लिंडा-दशरथ उरांव, सुशांति ननोवहार-सिमोन तिग्गा, प्रमिला कुमारी-पशपति योगी, सावित्री कुमारी-धनेश सिंह, सुमन उरांव-राहुल गाड़ी, किरण कुमारी-विजय उरांव, आयोसी कुजूर-प्रदीप उरांव, सोनी कच्छप-कंचन मुंडा, सुनीता ठिठयो-सुनील तिग्गा, प्रिया टोपनो-अनुज कच्छप, मदीया तिर्की-रतनू तिग्गा, भीम कुमार-सपना कुमारी, प्रमिला लिंडा-धीरज टोप्पो, तारा पाहन-परलू पाहन, अंजू कच्छप-टिंकू लकड़ा, सुनीता कुमारी-जकरियस गाड़ी, सावित्री कुमारी-तीर्थनाथ सिंह, अंजू कच्छप-सुनील उरांव, रिनिका बोंडो-संतोष उरांव, दीपिका कुमारी-टुबुल उरांव, फूल कुमारी कुजूर-मुकेश कुजूर, मैनू कच्छप-अमर राय, सोनी उरांव-करमा लकड़ा, ज्योति कच्छप-अनिल लकड़ा, सीता कुमारी-प्रकाश उरांव, सीता लकड़ा-बबलू कुजूर, संज्योति कुमारी-सुनील कच्छप, सुमन लकड़ा-नीरज कुजूर, धरनी कुमारी-संजय लोहरा, प्रीति कुमारी-उमेश लकड़ा, ममता लकड़ा-प्रेमचंद लकड़ा, रीता कुमारी-हरिकृष्ण महली, आरती कुमारी-संजय लोहरा, कविता कुमारी-रमेश लोहरा, लक्ष्मी कुमारी-मनोज उरांव, किरण कुमारी-जगन्नाथ लोहरा, रेणु कच्छप-विनय कुमार, ईशा कुमारी-नंदू लोहरा, ममता कुमारी-करमचंद तिर्की, शीला कुमारी-ज्योति लोहरा, वंदना तिर्की-अलुइस सोरेंग, रजनी कुमारी-अजय बढ़ई, नेहा-विजय मुंडा, शिल्पी मुंडा-विनोद मुंडा, लाली उराइन-तेंबा उरांव, जयंती तिर्की-मुन्ना उरांव तथा अन्नू कुमारी-सिक्कम नायक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें