Advertisement
सेना के कोर वैल्यू को सुरक्षित रखें : गौतम
रांची : झारखंड एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन(जेसवा) के तत्वावधान में पूर्व सैनिकों के विशेष अधिवेशन का आयोजन रविवार को किया गया़ कोकर के एचबी रोड(एनएच) स्थित राजमहल बैंक्वेट हाॅल में अधिवेशन आयोजित किया गया़ कार्यक्रम में जेसवा के अध्यक्ष कर्नल बीएन दुबे ने विषय प्रवेश कराते हुए पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. उन्होंने पूर्व […]
रांची : झारखंड एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन(जेसवा) के तत्वावधान में पूर्व सैनिकों के विशेष अधिवेशन का आयोजन रविवार को किया गया़ कोकर के एचबी रोड(एनएच) स्थित राजमहल बैंक्वेट हाॅल में अधिवेशन आयोजित किया गया़ कार्यक्रम में जेसवा के अध्यक्ष कर्नल बीएन दुबे ने विषय प्रवेश कराते हुए पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. उन्होंने पूर्व सैनिकों की कल्याणकारी योजना लागू करने के लिए सरकार का अाभार व्यक्त किया़ विगत महीने दिवंगत हुए सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया़
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जेनरल गौतम बनर्जी ने सेना के कोर वैल्यू जैसे अनुशासन, निष्ठा, कर्मठता, सच्चाई, निडरता, समर्पण आदि का जिक्र करते हुए पूर्व सैनिकों को आगाह किया कि वे इसे हमेशा सुरक्षित रखे़ यही चीजें हमें दूसरों से भिन्न बनाती है और आदर की दृष्टि से देखी जाती है़
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम ने भारतीय सेना के कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पूरा देश सैन्य बलों की बदौलत ही चैन की नींद सोता है़ सभा को कर्नल बीके सिन्हा, संजय श्रीवास्तव, जेएल देव, अजय कुमार, नीलांबर झा व कैप्टन एसएस मिश्रा ने भी संबोधित किया़ कार्यक्रम में 35 पूर्व अधिकारी, 110 जेसीओ, 490 पूर्व सैनिक शामिल हुए़ कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबेदार एसके सिंह, सुबेदार आरएल सिंह, एमके सिंह, भगवान सिंह, सीएस शर्मा व अखिलेश कुमार का विशेष योगदान रहा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement