15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजुकेशन विजन 2025 तैयार करेंगे सुदेश महतो, सरकार से करेंगे बात

रांची : राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू नेता सुदेश कुमार महतो झारखंड के लिए एजुकेशन विजन 2025 तैयार करेंगे़ श्री महतो इसके लिए देश के जाने-माने शिक्षाविद और विशेषज्ञों से मिल कर राज्य के लिए शिक्षा का रोडमैप तैयार करने की पहल करेंगे़ एजुकेशन विजन को लेकर वह सरकार से भी बात करेंगे़ श्री […]

रांची : राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू नेता सुदेश कुमार महतो झारखंड के लिए एजुकेशन विजन 2025 तैयार करेंगे़ श्री महतो इसके लिए देश के जाने-माने शिक्षाविद और विशेषज्ञों से मिल कर राज्य के लिए शिक्षा का रोडमैप तैयार करने की पहल करेंगे़ एजुकेशन विजन को लेकर वह सरकार से भी बात करेंगे़ श्री महतो ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुंबई में आयोजित एजुकेशन विजन 2025 कॉन्क्लेव में उक्त बातें रखी़
उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा का मकसद महज परीक्षाएं, प्लेसमेंट और नौकरी तक सीमित नहीं होना चाहिए़ इसके बड़े आयाम तैयार करने की जरूरत है, ताकि उनके सुनहरे भविष्य के साथ मजबूत समाज और राष्ट्र के निर्माण में मददगार साबित हों. मुंबई के कॉन्क्लेव में इस बात पर गहराई से चर्चा हुई कि कम्युनिटी मीडिया में मौजूदा डिजिटल दौर में बच्चों के सामने कैसे रचनात्मक और रोचक शिक्षा पेश किया जा सकता है़
श्री महताे ने कहा कि वे चाहते हैं कि इस मॉडल विजन को तैयार करने में स्कूलों के बच्चे, शिक्षकों तथा अभिवावकों की भी भगीदारी हो़ शिक्षा में मूल्यों का ज्यादा से ज्यादा समावेश हो सके़ शिक्षा के माध्यम से समाज को संक्रमण से बचाया जा सके़ उन्होंने विशेषज्ञों से कई पहलुओं में रायशुमारी की और विशेषज्ञों को झारखंड आने का न्योता भी दिया़ कॉन्क्लेव में आरके यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के प्रमुख प्रो उज्जवल कुमार, रूचिता घोष, चिल्ड्रेन फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया के सीइओ डॉ श्रवण कुमार समेत कई जाने-माने शिक्षाविद शामिल हुए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें