मालूम हो कि पिछले दिनों जोन की अोर से मसौदा रेलवे बोर्ड के पास भेजा गया था. मसौदे के अनुसार, रांची से खुलनेवाली रांची-जयनगर एक्सप्रेस को धनबाद तक चलाने अथवा दूसरे मार्ग से रांची लाने पर विचार हो सकता है.
इसी तरह रांची-कामख्या एक्सप्रेस व रांची-भागलपुर एक्सप्रेस को धनबाद तक व रांची लाने पर विचार हो सकता है. भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ को बोकारो तक, धनबाद-रांची इंटरसिटी को चंद्रपुरा से रांची तक, दरभंगा-सिकंदराबाद व दरभंगा-हैदराबाद को दूसरे मार्ग से लाये जाने सहित अन्य ट्रेनों पर विचार किया जा सकता है.