ट्रेन जब स्टेशन पर रुकी भी नहीं थी कि लोग चढ़ने के लिए आपाधापी करने लगे. कोई गमछा फेंक कर, तो कोई अापातकालीन खिड़की से घुसकर सीट लूटने का प्रयास कर रहा था. सामान्य श्रेणी में बैठने की बात तो दूर खड़े रहने तक की जगह नहीं थी. इस वजह से लोग स्लीपर में भी घुस गये. मालूम हो कि इन दोनों ट्रेनों में लंबी दूरी के अलावा प्रतिदिन मुरी सहित अन्य जगहों से आनेवाले यात्रियों की भीड़ हो रही है.
Advertisement
मौर्य और वनांचल एक्सप्रेस में बढ़ी यात्रियों की भीड़
रांची: हटिया से खुलनेवाली मौर्य एक्सप्रेस और रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार को काफी भीड़ रही. सरकारी कार्यालयों में अवकाश होने व ईद में घर जाने के कारण काफी संख्या में यात्री इस ट्रेन में सवार होने के लिए आये थे. ट्रेन जब स्टेशन पर रुकी भी नहीं थी कि लोग चढ़ने के लिए […]
रांची: हटिया से खुलनेवाली मौर्य एक्सप्रेस और रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार को काफी भीड़ रही. सरकारी कार्यालयों में अवकाश होने व ईद में घर जाने के कारण काफी संख्या में यात्री इस ट्रेन में सवार होने के लिए आये थे.
ट्रेन जब स्टेशन पर रुकी भी नहीं थी कि लोग चढ़ने के लिए आपाधापी करने लगे. कोई गमछा फेंक कर, तो कोई अापातकालीन खिड़की से घुसकर सीट लूटने का प्रयास कर रहा था. सामान्य श्रेणी में बैठने की बात तो दूर खड़े रहने तक की जगह नहीं थी. इस वजह से लोग स्लीपर में भी घुस गये. मालूम हो कि इन दोनों ट्रेनों में लंबी दूरी के अलावा प्रतिदिन मुरी सहित अन्य जगहों से आनेवाले यात्रियों की भीड़ हो रही है.
यात्री सुविधा समिति के सदस्य आज रांची स्टेशन का निरीक्षण करेंगे : रेलवे यात्री सुविधा समिति के दो सदस्य डाॅ अशोक त्रिपाठी व एलपी जायसवाल शनिवार को जमशेदपुर से रांची आ रहे हैं. ये सदस्य रांची पहुंचने के बाद रांची व हटिया स्टेशन व यहां के यात्री सुविधाओं का जायजा लेंगे. इसके बाद वे लोग रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें जो बातें सामने आयेगी, उससे सीधे रेलमंत्री को अवगत करायेंगे. मालूम हो कि यह समिति सीधे रेल मंत्री के अधीन काम करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement