21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरसंडे, पिठोरिया व सुकुरहुटू के लिए लगे 10 एमबीए के नये ट्रांसफारमर

रांची: कांके सब स्टेशन के अरसंडे फीडर के उपभोक्ता पिछले लंबे समय से बिजली के अनियमित आपूर्ति से परेशान थे. इसी को देखते हुए विभाग की ओर से 10एमबीए का नया पावर ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गयी. मालूम हो कि इस फीडर के उपभोक्ता को पहले 5 एमबीए के पावर ट्रांसफार्मर […]

रांची: कांके सब स्टेशन के अरसंडे फीडर के उपभोक्ता पिछले लंबे समय से बिजली के अनियमित आपूर्ति से परेशान थे. इसी को देखते हुए विभाग की ओर से 10एमबीए का नया पावर ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गयी. मालूम हो कि इस फीडर के उपभोक्ता को पहले 5 एमबीए के पावर ट्रांसफार्मर से बिजली की आपूर्ति की जा रही थी. सोमवार से पिठोरिया व सुकुरहुटू फीडर से भी नियमित लोड सेडिंग समाप्त कर दी गयी है.

उधर, कांके पीएसएस में 10 एमवीए का नया पावर ट्रांसफरमर लगाया गया है. इसके जरिये कांके व सुकुरहुटू क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 11 केवी की स्थिर विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी. सोमवार को ट्रांसफरमर चार्ज कर शुरू कर दिया गया. वितरण निगम के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर रवि शंकर ने बताया कि नये पावर ट्रांसफरमर से सुकुरहुटू व पिठोरिया के बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा.
सरनाटोली में नहीं रहेगी बिजली : कोकर (ग्रामीण) सब स्टेशन से निकलने वाली 11 केवी ढेला टोली फीडर के सरना टोली में मंगलवार को पोल लगाया जायेगा. आरएपीडीआरपी द्वारा पोल लगाये जायेंगे. इस वजह से सरना टोली मोहल्ले में दिन के 10 से दो बजे तक बिजली बाधित रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें