21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कडरू पेरिश के सदस्यों का चुनाव 25 जून को

रांची : सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस कडरू पेरिश के सदस्यों का चुनाव 25 जून को होगा. चुनाव में पीपी कुजूर, पीके सिंह, बंधन कच्छप, अनहिरण कुजूर, अमृत शरण लकड़ा, अंबर हेम्ब्रोम, अबनेर बेक, उज्जवल बोस, अनमोल खलखो, सुनील लकड़ा, सुदर्शन कंडुलना, सुनील तिग्गा, जोनाथन केरकेट्टा, अनित किस्पोट्टा, अजय पन्ना, राकेश लकड़ा, मधुलिका होरो व अचला कुजूर […]

रांची : सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस कडरू पेरिश के सदस्यों का चुनाव 25 जून को होगा. चुनाव में पीपी कुजूर, पीके सिंह, बंधन कच्छप, अनहिरण कुजूर, अमृत शरण लकड़ा, अंबर हेम्ब्रोम, अबनेर बेक, उज्जवल बोस, अनमोल खलखो, सुनील लकड़ा, सुदर्शन कंडुलना, सुनील तिग्गा, जोनाथन केरकेट्टा, अनित किस्पोट्टा, अजय पन्ना, राकेश लकड़ा, मधुलिका होरो व अचला कुजूर उम्मीदवार है. यह जानकारी रविवार को होली ट्रिनिटी चर्च में आयोजित कडरू पेरिश की पहली वार्षिक आमसभा में दी गयी. चुनाव के लिए रेव्ह केएम फिलिप को पर्यवेक्षक बनाया गया है. इससे पूर्व आमसभा की शुरुआत पेरिश के मृत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने से हुई. इसके बाद पेरिश पुरोहित रेव्ह सामुएल नाग ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
उन्होंने बताया कि 12 अक्तूबर 2016 को डोरंडा से कडरू पेरिश अलग हुआ. पेरिश में 600 से अधिक प्रभुभोजी हैं. सचिव प्रेमप्रकाश कुजूर ने पेरिश की विकास यात्रा के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष हिरण कुजूर, डीसीवाइएम के सचिव अमित तिग्गा,स्नेहलता कुजूर,रेव्ह सामुएल नाग, हिरण कुजूर, डॉ अनुज तिग्गा, राकेश लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें