रांची. विकास भारती बिशुनपुर के तत्वावधान में लोहरदगा के पेशरार प्रखंड स्थित बाजार में जन संवाद सह पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में पद्मश्री अशोक भगत अौर उप विकास आयुक्त लोहदरगा दानियल कंडुलना उपस्थित थे. इस दौरान ग्रामीणों को पर्यावरण अौर जल संरक्षण की जानकारी दी गयी.
श्री भगत ने कहा कि सिर्फ सरकार के भरोसे रहने से विकास कार्य नहीं होगा. लोगों को भी आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि विकास के लिए नियमित रूप से ग्राम सभा की बैठक होनी चाहिए अौर चर्चा होनी चाहिए. नशा मुक्ति के लिए भी काम करना होगा. थे. जल, जंगल अौर जमीन का संरक्षण भी जरूरी है.
विकास की गति तेज हो, इसके लिए स्वयंसेवी सहायता समूह की महिलाअों का सशक्तिकरण भी जरूरी है. महिलाअों को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ कर रोजगार प्रदान किया जा सकता है. साथ ही साथ शिक्षा भी जरूरी है. श्री भगत ने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने की बात कही और विकास भारती द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी. ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की समस्याअों से भी अवगत कराया. मौके पर विकास भारती के देवेंद्र मंडल, रामकुमार चौधरी, रामस्वार्थ महतो, महेंद्र भगत सहित पेशरार प्रखंड के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.