Advertisement
चंद्रपुरा-धनबाद रेलवे ट्रैक पर 34 किमी पदयात्रा करेंगे बाबूलाल
रांची: झाविमो अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांaडी ने चंद्रपुरा-धनबाद रेलखंड बंद किये जाने का विरोध किया है़ 21 जून को श्री मरांडी चंद्रपुरा-धनबाद रेलवे ट्रैक पर 34 किलोमीटर अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा करेंगे़ श्री मरांडी ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि चंद्रपुरा-धनबाद रेलखंड को बंद किये जाने से 15 से 20 लाख […]
रांची: झाविमो अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांaडी ने चंद्रपुरा-धनबाद रेलखंड बंद किये जाने का विरोध किया है़ 21 जून को श्री मरांडी चंद्रपुरा-धनबाद रेलवे ट्रैक पर 34 किलोमीटर अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा करेंगे़ श्री मरांडी ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि चंद्रपुरा-धनबाद रेलखंड को बंद किये जाने से 15 से 20 लाख लोग प्रभावित होंगे़ आने-जाने वाले लोगों को परेशानी तो होगी ही, इसके साथ हजारों लोगों का रोजगार छीना जायेगा़ इस रेलखंड में दर्जनों छोटे-बड़े स्टेशन और हॉल्ट है़ं.
यहां दिहाड़ी मजदूर से लेकर छोटे-छोटे व्यवसायी है़ं सरकार ने बिना किसी तैयारी के मार्ग को बंद कर दिया़ केंद्र और राज्य सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी़ श्री मरांडी ने इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है़ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बुलेट ट्रेन का सपना दिखाया, अब तो पैसेंजर ट्रेन भी बंद किये जा रहे है़ं धनबाद के इस क्षेत्र में आग कोई आज नहीं लगी है़ यहां 50 वर्षों से आग लगी हुई है़ रेलवे मंत्रालय भी इससे वाकिफ है़ केंद्र और राज्य में सरकार बने ढाई वर्ष से ज्यादा हो गये़ दोनों ही सरकार चाहती, तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था हो जाती़
मिलावटी चीजों को पकड़ने के लिए एजेंसी बनाये सरकार : श्री मरांडी ने कहा है कि रांची के एसडीओ भोर सिंह यादव ने गंभीर बात कही है़ मिलावट का धंधा करनेवालों का रैकेट चल रहा है़ सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए़ सरकार मिलावट को पकड़ने के लिए एजेंसी बनाये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement