रांची: छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमला के खिलाफ झाविमो (प्र.) ने सोमवार को प्रतिकार मार्च निकाला. मार्च का नेतृत्व पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. मार्च सैनिक मार्केट से निकल कर अलबर्ट एक्का चौक से होते हुए शहीद चौक तक गया. जहां एक सभा हुई. इस मार्च में चेंबर व झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज समेत शहर के बुद्धिजीवी भी शामिल हुए. सबने घटना की निंदा की.
सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह हमला किसी पार्टी विशेष के नेताओं पर नहीं बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में आस्था रखने वाले लोगों पर हमला है. यह घटना पूरी तरह से छत्तीसगढ़ सरकार की चूक की वजह से हुई है. जहां इतनी बड़ी तादाद में पूर्व सूचना के तहत मुख्य विपक्षी दल के शीर्ष नेता कार्यक्रम करते हैं.
पर उन्हें सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराना प्रशासनिक भूल है. श्री मरांडी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं का समाज के सभी वर्गो को कड़ा विरोध करना चाहिए, ताकि जो लोग हिंसा के रास्ते लोकतंत्र को धता बता कर सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं, उन्हें सबक मिल सके. प्रतिकार मार्च में राजीव रंजन प्रसाद, अजय नाथ शाहदेव, राजीव रंजन मिश्र, केके पोद्दार, शकुंतला जायसवाल, जेसिया के अध्यक्ष अरुण खेमका, संतोष कुमार शामिल हुए.